विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

धर्मेंद्र की तरह ही हैंडसम हंक दिखते हैं उनके पोते आर्यमान, क्या बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू? पापा बॉबी देओल ने कहा...

बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल हैंडसमनेस में किसी भी स्टार किड्स और एक्टर्स से कम नहीं हैं.

धर्मेंद्र की तरह ही हैंडसम हंक दिखते हैं उनके पोते आर्यमान,  क्या बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू? पापा बॉबी देओल ने कहा...
क्या बॉलीवुड में आएंगे बॉबी देओल के बच्चे?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'बादल' बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' से सिनेमा में जबरदस्त वापसी की है. बॉबी लंबे समय से बॉलीवुड में फ्लॉप चल रहे थे और साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म में वह विलेन बनकर छा गये थे. फिल्म एनिमल में दर्शकों को रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल ने एंटरटेन किया था. इस फिल्म के बाद से बॉबी का बॉलीवुड में एक बार फिर सिक्का चल पड़ा है, जबकि इधर  एक्टर के बड़े बेटे आर्यमन खुद एक एक्टर बनने के लिए तैयार हैं. एक दफा जब बॉबी से पूछा गया कि क्या उनके बेटे बॉलीवुड में एंट्री करेंगे तो इस पर बॉबी ने क्या कहा था, जानिए.


क्या एक्टर बनेंगे बॉबी के बच्चे?
बॉबी के दो बेटे आर्यमन और धर्म देओल हैं. धर्म अभी छोटे हैं, लेकिन आर्यमन हैंडसमनेस में अपने पिता से जरा भी कम नहीं हैं. बॉबी ने बेटे के बॉलीवुड में आने के सवाल पर कहा था कि अभी उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई करने से बच्चों का दिमाग विकसित होता है और उनमें समाज को समझने की समझ बढ़ती है. एक्टर ने आगे कहा कि उनका बच्चों पर कोई प्रेशर नहीं हैं, उन्होंने अपने बच्चों से कभी नहीं कहा कि वो एक्टर ना बने, वो जो करना चाहते हैं कर सकते हैं. पहले बॉबी अपने बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे और अब उन्होंने करियर की सारी जिम्मेदारी बच्चों पर छोड़ दी है और साथ ही कहा है कि पहले वो बच्चों की पढ़ाई पूरी कराएंगे.

बॉबी देओल का वर्कफ्रंट

बॉबी के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 1995 में फिल्म बरसात से डेब्यू किया था और उनकी डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. इसके बाद साल 1998 में फिल्म सोल्जर से बॉबी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. सोज्लर के बाद बॉबी की कोई सोलो हिट नहीं आई और फिर देखते ही देखते एक्टर का करियर खत्म मान लिया गया था, लेकिन साल 2023 में फिल्म एनिमल ने उनकी किस्मत के तारे को फिर चमका दिया था.  अब बॉबी हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी एक्टिव हैं. बॉबी की अपकमिंग फिल्मों में हरी हरा वीरा मल्लू, अल्फा और जन नायकन शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com