साउथ के सिंघम के नाम से मशहूर एक्टर सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन इसको लेकर अभी से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच कंगुवा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे. आमतौर पर साउथ की पैन इंडिया फिल्में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होती हैं. लेकिन कंगुवा ने इन सभी भाषाओं का रिकॉर्ड तोड़ देने का फैसला किया है.
जी हां, सूर्या की यह फिल्म 20-30 नहीं बल्कि 38 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. तेलुगु 360 के मुताबिक कंगुवा आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में 38 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सूर्या एक योद्धा का किरदार करते दिखाई देंगे. गौरतलब है कि इन दिनों सूर्या का पूरा ध्यान कांगुवा पर है और शूटिंग की औपचारिकताएं इस साल पूरी हो जाएंगी. सूर्या फिल्म में छह अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं उनके साथ दिशा पटानी, बॉबी देओल, जगपति बाबू भी दिखाई देने वाली हैं.
गौरतलब है कि सूर्या की यह 42वीं फिल्म है, जिसका बीते दिनों नाम रिलीज किया गया था. वहीं फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग दिया था. वहीं इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है. जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी कंगुवा से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. दिशा काफी वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. उनकी राधे और एक विलेन रिटर्न्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं