बॉलीवुड के शानदार एक्टर बॉबी देओल फिल्मों में अपने लाजवाब अभिनय और कुछ दमदार किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं. बॉबी देओल अपनी शानदार एक्टिंग के चलते फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि धर्मेंद्र के लाडले बेटे बॉबी देओल का आज जन्मदिन है. 27 जनवरी 1969 को बॉबी देओल का जन्म हुआ था. आप में से शायद ये कुछ ही लोगों को पता होगा कि बॉबी देओल का नाम विजय सिंह देओल है. Bobby Deol उन स्टार किड्स की लिस्ट में आते हैं जो बड़े पर्दे पर आते ही छा गए थे. आज हम आपको बॉबी देओल के बचपन में लेकर चलेंगे.
सनी देओल के कंधे पर बैठे नजर आ रहे हैं बॉबी देओल
बचपन की यादें बहुत अनमोल होती हैं. आम हो या खास हर किसी के लिए बचपन की तस्वीरें बहुत मायने रखती हैं. आज हम आपको बॉबी देओल की कुछ बेहद क्यूट और अनदेखी तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं. बॉबी देओल की इस सुपर क्यूट तस्वीर पर जरा नजर डालिए. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं. घर में सबसे छोटे होने के साथ साथ Bobby Deol, सनी देओल के लाडले भाई भी हैं और इस तस्वीर में ये साफ देखा जा सकता है. फोटो में बॉबी, सनी देओल के कंधे पर बैठे नजर आ रहे हैं. अपने छोटे भाई के दोनों हाथों को पकड़े सनी देओल इस तस्वीर में बहुत ही केयरिंग भाई की भूमिका निभा रहे हैं.
नन्हें बॉबी देओल में नजर आ रही है धर्मेंद्र की झलक
बॉबी देओल बचपन से ही बहुत ही ज्यादा स्वीट और क्यूट थे. इस तस्वीर में Bobby Deol की क्यूटनेस देखी जा सकती है. अपने पापा धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल किसी पूजा में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही फूलों की माला पहनी हुई है. इस तस्वीर में बॉबी देओल के चेहरे पर पिता धर्मेंद्र की झलक साफ दिखाई दे रही है.
ये क्यूट फैमिली पिक आपके चेहरे पर ला देगी मुस्कुराहट
अब इस क्यूट फैमिली पिक को देखकर आपके चेहरे पर भी यकीनन स्माइल आ जाएगी. इस तस्वीर में Bobby Deol अपने पिता की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बॉबी देओल की बहनें विजेता और अजीता धर्मेंद्र के बगल में लाउंजर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में इस बच्चे की प्यारी सी मुस्कुराहट किसी को भी घायल कर सकती है.
#HappyBirthdayBobbyDeol#HBDBobbyDeol
— Movies N Memories (@BombayBasanti) January 26, 2022
Birthday wishes to #BobbyDeol????
Bobby Deol with father #Dharmendra, brother #SunnyDeol and grandfather #KevalKishanSingh@thedeol @aapkadharam @iamsunnydeol pic.twitter.com/XEB4uQFhYm
इस अनसीन तस्वीर में देख सकते हैं बॉबी देओल की क्यूटनेस
ये तस्वीर अपने आप में बेहद खास है. इस तस्वीर में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ उनके पिता किशन सिंह देओल और दोनों प्यारे बच्चे यानी आज के दमदार एक्टर सनी और Bobby Deol नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में युवा धर्म पाजी मुस्कुराते हुए अपने पिता और बेटों को देख रहे हैं. फोटो में छोटे से बॉबी देओल का एक्सप्रेशन देखने लायक है. इसके अलावा सनी देओल और बॉबी देओल की ब्लैक शर्ट की एक तस्वीर भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है. दोनों भाइयों के बीच की बॉन्डिंग किसी से भी छुपी हुई नहीं है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.
Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं