15 August Movie Collections : इस बार 15 अगस्त यानी कि इंडिपेंडेंस डे पर बॉलीवुड की तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें Stree 2, Vedaa और Khel Khel Mein शामिल हैं. तीनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मेकर्स को भी शानदार कलेक्शन होने की उम्मीद है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब 15 अगस्त पर कोई फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले भी हर इंडिपेंडेंस डे पर नई फिल्मों रिलीज होती हैं और बेहतरीन कमाई करती हैं. अब देखना होगा कि इस साल ये फिल्में इस छुट्टी का फायदा उठा पाती हैं या नहीं. फिलहाल देखिए उन फिल्मों की लिस्ट जिन्होंने 15 अगस्त पर रिलीज होकर धमाकेदार कलेक्शन किया है.
1. मिशन मंगल
अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साल 2019 में आई थी. इस फिल्म का परफॉर्मेंस जोरदार रहा था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 290 करोड़ का कलेक्शन किया था.
2. एक था टाइगर
सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 को आई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन करीब 199 करोड़ रुपए था.
3. गोल्ड
अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'गोल्ड' 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 158 करोड़ रुपए था.
4. सिंघम रिटर्न्स
अजय देवगन की 'सिंघम रिटर्न्स' को दर्शकों ने खूब पसंद कियाथा. फिल्म 2014 को रिलीज हुई थी और 140 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
5. बाटला हाउस
जॉन अब्राहम की एक और फिल्म 'बाटला हाउस' 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 113 करोड़ रुपए कमाए थे.
6. सत्यमेव जयते
जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' 2018 को सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110 करोड़ रुपए था.
7. वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
अक्षय कुमार की फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' 2013 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का कलेक्शन करीब 92 करोड़ रुपए था.
8. बचना ऐ हसीनों
रणबीर कपूर की फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' 2008 में आई थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और करीब 62 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था.
9. तेरे नाम
सलमान खान की फेमस फिल्म 'तेरे नाम' 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म और इसके गानों पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपए था.
10. शोले
अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र और हेमा मालिनी की ऑल टाइम हिट मूवी 'शोले' भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही साल 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने तब अपने बजट से 10 गुना ज्यादा करीब 35 करोड़ का कलेक्शन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं