दो दिन में 'ब्लैकमेल' ने बटोरे 6.66 करोड़ रुपये.
नई दिल्ली:
इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्लैकमेल (Blackmail)' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. पहले दिन फिल्म के खाते में 2.81 करोड़ रुपये आए. जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में 37.01% की बढ़त देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तरण ने यह भी जानकारी दी है कि 'ब्लैकमेल' के कलेक्शन पर IPL 2018 ने खासा प्रभाव डाला है.
Blackmail Movie Review: हरफनमौला इरफान खान का जलवा, कमजोर डायरेक्शन की शिकार 'ब्लैकमेल'
तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है. शुक्रवार और शनिवार की कमाई को मिलाकर फिल्म ने 6.66 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
इरफान की 'हिंदी मीडियम' का तूफान जारी, कमाए इतने करोड़
बता दें, दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे इरफान खान 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए थे. कुछ दिनों पहले इरफान ने जानकारी दी थी कि वह न्योरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जूझ रहे. इरफान इन दिनों विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने देखी इरफान खान की Blackमेल, ट्वीट कर कही यह बात...
इरफान खान स्टारर 'ब्लैकमेल' में कृति कुलहरि, दिव्या दत्ता, अरूणोदय सिंह, ओमी वैद्य और अनुजा साठे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है. फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग कमाल है, लेकिन डायरेक्शन कमजोर बताया जा रहा है.
VIDEO: 'ब्लैकमेल' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Blackmail Movie Review: हरफनमौला इरफान खान का जलवा, कमजोर डायरेक्शन की शिकार 'ब्लैकमेल'
तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है. शुक्रवार और शनिवार की कमाई को मिलाकर फिल्म ने 6.66 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
#Blackमेल witnessed 37.01% GROWTH on Day 2... Biz was affected, to an extent, by the commencement of #IPL2018... Will have to score on Sun... Biz has to multiply for a respectable weekend total... Fri 2.81 cr, Sat 3.85 cr. Total: ₹ 6.66 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2018
इरफान की 'हिंदी मीडियम' का तूफान जारी, कमाए इतने करोड़
बता दें, दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे इरफान खान 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए थे. कुछ दिनों पहले इरफान ने जानकारी दी थी कि वह न्योरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जूझ रहे. इरफान इन दिनों विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने देखी इरफान खान की Blackमेल, ट्वीट कर कही यह बात...
इरफान खान स्टारर 'ब्लैकमेल' में कृति कुलहरि, दिव्या दत्ता, अरूणोदय सिंह, ओमी वैद्य और अनुजा साठे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है. फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग कमाल है, लेकिन डायरेक्शन कमजोर बताया जा रहा है.
VIDEO: 'ब्लैकमेल' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं