
सिनेमा के फैन्स के लिए रोमांचक खबर सामने आई है. थुडरुम फेम एक्टर मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और निर्देशक राहुल सदाशिवन की आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डाइस इरे (Dies Irae)' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म नाइट शिफ्ट स्टूडियोज और वाई नॉट स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है, और इसे चक्रवर्ती रामचंद्र और एस. शशिकांत ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का शीर्षक ‘डाइस इरे' लैटिन भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘कयामत का दिन', जो इसके डार्क और भयावह थीम की ओर इशारा करता है.
अपनी पिछली हिट फिल्म ‘ब्रह्मयुगम' के लिए खास पहचान रखने वाले राहुल सदाशिवन इस बार भी दर्शकों को एक डरावनी कहानी से रूबरू कराने की तैयारी में हैं. ‘ब्रह्मयुगम' की सफलता के बाद, जिसमें ममूटी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, राहुल और प्रणव की जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. पोस्टर में एक रहस्यमय और भयावह दृश्य दिखाया गया है, जिसमें एक सिंहासन पर बैठी एक आकृति के चारों ओर कई डरावने चेहरे और प्रतीक नजर आते हैं.. पोस्टर का माहौल डर और रहस्य से भरा हुआ है, जो फिल्म की थीम को और मजबूत करता है.
Pranav Mohanlal - Rahul Sadasivan (Bramayugam director) #DiesIrae Second Look Poster out now.@StudiosYNot @rahul_madking
— AB George (@AbGeorge_) May 16, 2025
Halloween 2025 weekend release. October 30/31 release. pic.twitter.com/aJ9tAVdrpV
हॉरर फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है. ‘डाइस इरे' 2025 के हैलोवीन वीकेंड पर, यानी 30 या 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हैलोवीन के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से हॉरर फिल्म प्रेमियों को एक डरावना अनुभव मिलने की उम्मीद है. इसे राहुल सदाशिवन ने लिखा और निर्देशित किया है. ‘ब्रह्मयुगम' का बजट लगभग 27 करोड़ रुपये था जबकि 85 करोड़ रुपये की इसने कमाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं