विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

27 करोड़ में बनाई ब्लैक ऐंड व्हाइट हॉरर फिल्म, कमाए 85 करोड़, यही डायरेक्टर ला रहे नई हॉरर मूवी जिसका नाम बोलने में छूट जाएंगे पसीने

2024 में एक ब्लैक ऐंड व्हाइट हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 27 करोड़ रुपये में बनाया गया था लेकिन इसने 85 करोड़ रुपये कमाए थे. अब इसकी नई फिल्म के पोस्टर ने तो होश ही उड़ाकर रख दिए हैं. इसका नाम बोलना भी आसान नहीं है.

27 करोड़ में बनाई ब्लैक ऐंड व्हाइट हॉरर फिल्म, कमाए 85 करोड़, यही डायरेक्टर ला रहे नई हॉरर मूवी जिसका नाम बोलने में छूट जाएंगे पसीने
Dies Irae Second Look Poster: नई हॉरर फिल्म लाएगी कयामत का दिन
नई दिल्ली:

Dies Irae Second Look Poster: सिनेमा के फैन्स के लिए रोमांचक खबर सामने आई है. थुडरुम फेम एक्टर मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और निर्देशक राहुल सदाशिवन की आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डाइस इरे (Dies Irae)' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म नाइट शिफ्ट स्टूडियोज और वाई नॉट स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है, और इसे चक्रवर्ती रामचंद्र और एस. शशिकांत ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का शीर्षक ‘डाइस इरे' लैटिन भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘कयामत का दिन', जो इसके डार्क और भयावह थीम की ओर इशारा करता है.

अपनी पिछली हिट फिल्म ‘ब्रह्मयुगम' के लिए खास पहचान रखने वाले राहुल सदाशिवन इस बार भी दर्शकों को एक डरावनी कहानी से रूबरू कराने की तैयारी में हैं. ‘ब्रह्मयुगम' की सफलता के बाद, जिसमें ममूटी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, राहुल और प्रणव की जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. पोस्टर में एक रहस्यमय और भयावह दृश्य दिखाया गया है, जिसमें एक सिंहासन पर बैठी एक आकृति के चारों ओर कई डरावने चेहरे और प्रतीक नजर आते हैं.. पोस्टर का माहौल डर और रहस्य से भरा हुआ है, जो फिल्म की थीम को और मजबूत करता है.

हॉरर फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है. ‘डाइस इरे' 2025 के हैलोवीन वीकेंड पर, यानी 30 या 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हैलोवीन के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से हॉरर फिल्म प्रेमियों को एक डरावना अनुभव मिलने की उम्मीद है. इसे राहुल सदाशिवन ने लिखा और निर्देशित किया है. ‘ब्रह्मयुगम' का बजट लगभग 27 करोड़ रुपये था जबकि 85 करोड़ रुपये की इसने कमाई की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com