विज्ञापन

60-70 के दशक में शाहरुख से कम नहीं था इस एक्टर का स्टारडम, कहा जाता था किंग ऑफ रोमांस, एक गलती ने खत्म कर दिया था करियर

इस एक्टर की इस बड़ी गलती ने उसका पूरा करियर बर्बाद करके रख दिया है. वीडियो में देखे अब कैसी हो गई हालत

60-70 के दशक में शाहरुख से कम नहीं था इस एक्टर का स्टारडम, कहा जाता था किंग ऑफ रोमांस, एक गलती ने खत्म कर दिया था करियर
60-70 के दशक में शाहरुख से कम नहीं था इस एक्टर का स्टारडम
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा को कई सुपस्टार मिले, जो आखिरी वक्त में गुमनामी की जिंदगी में चल गए. इसमें कई स्टार्स के नाम शामिल हैं, जिसमें एक नाम उस एक्टर का भी है, जिसने 60 और 70 के दशक में शानदार फिल्में की थीं और उस दौर का चॉकलेटी लुक एक्टर और किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था. इस एक्टर के लुक की लड़कियां बहुत दीवानी हुआ करती थीं. एक्टर ने साल 1958 में बंगाली फिल्म कंगसा से डेब्यू किया था. बॉलीवुड में आने से पहले इस चार्मिंग स्टार ने कई बंगाली फिल्मों में अपना जलवा दिखाया था. साल 1962 में इस स्टार ने फिल्म 'बीस साल बाद' से डेब्यू किया था. आज यह एक्टर 88 साल का है और इसे पहचाना भी मुश्किल हो रहा है..

'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से था मशहूर
एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें उनके फैंस तक भी पहचान नहीं पाएंगे. दरअसल, बात कर रहें अप्रैल फूल और मेरे सनम के एक्टर बिस्वजीत चटर्जी की. साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म मेरे सनम में वह आशा पारेख के हीरो बने थे. इस फिल्म का गाना 'पुकारता चला हूं मैं' को लोग आज भी गुनगुनाते हैं. बिस्वजीत एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और सिंगर भी रह चुके हैं. एक्टर ने गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान, माला सिन्हा और मुमताज के साथ भी काम किया है. साल 1966 में आई फिल्म 'ये रात फिर ना आएगी' में वह शर्मिला टैगोर के हीरो बने थे..
 

इस गलती से हो गया करियर बर्बाद

बिस्वजीत का फिल्मी करियर शानदार चल रहा था कि तभी उन्होंने किसी की सलाह पर फिल्म प्रोड्यूसिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने 'कहते हैं मुझको राजा' को प्रोड्यूस किया और डायरेक्ट भी किया है, लेकिन फिल्म बिग फ्लॉप साबित हुई और उनकी कमाई का सारा पैसा डूब गया.  एक्टर ने फिल्म प्रोड्यूसर की राह छोड़ दोबारा अभिनय की ओर रुख किया, लेकिन एक्टर की किस्मत संवर नहीं पाई और देखते ही देखते वह फ्लॉप हो गये. एक्टर के हिट गानों में 'कजरा मोहब्बत वाला' , 'तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई', 'पुकारता चला हूं मैं' और 'कहीं दीप जले कहीं दिल' शामिल हैं.





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com