
बिपाशा बसु फिटनेस की दीवानी हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर डालती हैं वर्कआउट वीडियो
करण सिंह ग्रोवर हैं उनके पति
दोनों साथ ही करते हैं वर्कआउट
Naagin 3: मिस्ट्री पर से उठाया पर्दा, आ गई पहली नागिन, ऐसी होगी लोकेशन; देखें Video
Officer Teaser: इस सुपरस्टार ने 'साइकिल चेन' को बना डाला था हथियार, राम गोपाल वर्मा के साथ लौटे इस अंदाज में
फिलहाल 39 वर्षीया बिपाशा बसु बॉलीवुड में कोई प्रोजेक्ट नहीं कर रही हैं. इन दिनों वे प्रमोशनल प्रोग्राम और फिटनेस वीडियो में ही नजर आ रही हैं. हालांकि 2015 में 'अलोन' करने के बाद उन्होंने कोई नई फिल्म नहीं की है और बिपाशा के फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Akshay Kumar ने शेयर किया जिम का ऐसा वीडियो, जिसे देख रोक नहीं पाएंगे हंसी!
बिपाशा का जन्म दिल्ली में हुआ था जबकि पालन-पोषणा कोलकाता में हुआ. बिपाशा ने 1996 में सिंथॉल सुपरमॉडल कंटेस्ट जीता था और करियर की शुरुआत बतौर फैशन मॉडल के की. बिपाशा ने अक्षय कुमार बॉबी देओल की फिल्म 'अजनबी (2001)' से बॉलीवुड में पारी शुरू की. 2002 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'राज' दी. बिपाशा बसु इरॉटिक थ्रिलर 'जिस्म (2003)', कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री (2005)', 'फिर हेरा फेरी (2006)' जैसी फिल्मों में नजर आईं. बिपाशा 'धूम 2 (2006)', 'रेस (2008)' और 'राज 3डी (2012)' में भी दिखीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं