
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एसएस राजामौली की सुपर हिट क्रिएशन बाहुबली: द बिगिनिंग 10 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा आ रही है. खास इस तारीख पर रिलीज करने की वजह ये है कि इसी दिन फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो जाएंगे. ऐसे में अपनी सालगिरह को खास बनाने के लिए दर्शकों को ये खास तोहफा दिया जा रहा है. यह फिल्म जो असल में 2015 में स्क्रीन पर आई थी भारतीय सिनेमा में सबसे अहम माइल स्टोन में से एक है.
Gulte की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया के लीड रोल वाली फिल्म, बाहुबली: द बिगिनिंग, इस जुलाई में अपनी 10वीं सालगिरह पर बड़े पर्दे पर वापसी करेगी. यह फिल्म अपने शानदार विजुअल और बांधकर रखने वाली कहानी के साथ पहले भी दिल जीत चुकी है. उस वक्त ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता बनी बल्कि आज के समय की पहली पैन इंडिया फिल्म मानी जाती है.
बाहुबली: द बिगिनिंग ने अपनी रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़े और भारतीय सिनेमा को वर्ल्ड वाइड दर्शकों तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया. एसएस राजामौली और प्रभास ने देश भर में पॉपुलैरिटी की. राजामौली हाई डिमांड वाले डायरेक्टर में से एक बन गए जबकि प्रभास भारत में सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस अट्रैक्शन बन गए.
बाहुबली ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इससे यह उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म के एक सवाल, "कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?" पूरे देश में चर्चा में छा गया था.
2017 में रिलीज हुई बाहुबली: द कन्क्लूजन, भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं