जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद देश में लगातार हलचल जारी है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग कभी वहां की लड़कियों से शादी करने की बात करते हैं तो कभी प्लॉट खरीदने की बात कर रहे हैं हैं. हाल ही में इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने भी ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. बिदिता बाग (Bidita Bag) ने अपने ट्वीट के जरिए उन लोगों पर निशाना साधा है, जो जम्मू और कश्मीर राज्य (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद से ही वहां घर बनाने और प्लॉट खरीदने की बातें कर रहे हैं.
Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के एक्सप्रेशंस ने बरपाया कहर, Video हुआ वायरल
काश्मीर में वो भी लेने का सोच रहे हैं प्लॉट,
— Bidita Bag (@biditabag) August 10, 2019
नेट चलाने तक को लेते जो मेरा हॉट-स्पॉट !
-source unknown #kashmir
बिदिता बाग (Bidita Bag) ने लोगों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "कश्मीर में वो भी लेने का सोच रहे हैं प्लॉट, जो नेट चलाने तक को लेते थे मेरा हॉट-स्पॉट."
Ek Kashmiri seb ka rate sunke ek darjankela khareedne walo...mere tweet se tumlogo ko kashmiri mirchi lagi hai kya? mujhe troll mat karo...
— Bidita Bag (@biditabag) August 10, 2019
#kashmir
जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर आया उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इससे पहले बिदिता बाग ने अपने एक और ट्वीट के जरिए ट्रोलर्स को भी बखूबी जवाब दिया था. बिदिता बाग ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, "एक कश्मीरी सेब का रेट सुनकर दूसरे फल खरीदने वालों, मेरे ट्वीट से तुमलोगों को कश्मीरी मिर्ची लगी है क्या? मुझे ट्रोल मत करो."
Kashmiri seb khareedne ki aukaat nehi hai...karne chale Kashmiri ladki se shaadi
— Bidita Bag (@biditabag) August 8, 2019
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने हाल ही में ट्वीट किया था, जिसके जरिए उन्होंने कश्मीरी लड़कियों से शादी करने वाले बयान पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, "कश्मीरी सेब खरीदने की औकात नहीं है और चले हैं कश्मीरी लड़की से शादी करने."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं