विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

भूषण कुमार को मिले थलापति विजय की आगामी फिल्म 'वरिसु' के म्यूज़िक राइट्स  

वामशी पैदीपल्ली द्वारा निर्देशित अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्म में थलापति विजय और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आएंगे.

भूषण कुमार को मिले थलापति विजय की आगामी फिल्म 'वरिसु' के म्यूज़िक राइट्स  
नई दिल्ली:

वामशी पैदीपल्ली द्वारा निर्देशित अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्म में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में थमन एस ने म्यूज़िक दिया है. एशिया के प्रीमियर म्यूजिक लेबल और फिल्म स्टूडियो, टी-सीरीज और दक्षिण भारत का प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू और शिरीष की अध्यक्षता में थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म वरिसु के म्यूजिक को प्रेजेंट करने के लिए एक साथ आए हैं.

2023 में होगी रिलीज 

वामशी पैदीपल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पोंगल 2023 में थियेटर रिलीज़ किया जाएगा. इस बारे में भूषण कुमार कहते हैं कि, "दिल राजू के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, मैं इस नए एसोसिएशन को लेकर बेहद उत्साहित हूं, और उम्मीद करता हूं कि यह म्यूजिकल चार्ट पर निश्चितरूप से मैजिक क्रिएट करेगा. एक हाई-ऑक्टेन एंटरटेनर होने के नाते म्यूज़िक थलापति विजय की वरिसु का एक इंटेगरल पार्ट है".

फैमिली एंटरटेनर फिल्म है 'वरिसु'

इस बारे में दिलराजू कहते हैं कि, "वरिसु एक आदर्श फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसे हर कोई पोंगल जैसे त्योहार पर देखना चाहता है. संगीत किसी भी फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, मुझे इस विशेष फिल्म के अधिकारों को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ को सौंपते हुए खुशी हो रही है क्योंकि वे हमारी नर्व को जानते हैं और इसके कारण साउंडट्रैक को वितरित करेंगे. थमन. एस ने शानदार धुनें दी हैं जो निश्चित रूप से प्रशंसकों  पसंद आएगी".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Varisu, Vijay, Thalapathy Vijay, Rashmika Mandanna, Varisu Release Date, Bhushan Kumar, वामशी पैदीपल्ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com