
Bhool Bhulaiyaa 2 First Look: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa 2)' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 2007 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. अक्षय कुमार की ये कॉमेडी हॉरर फिल्म काफी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालांकि इस बार कार्तिक आर्यन फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टक्कर देते नजर आएंगे. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में कार्तिक हू-ब-हू अक्षय कुमार की तरह नजर आ रहे हैं.
'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' के इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने ऑरेंज कलर के कपड़े पहने हैं और साथ ही उन्होंने काले रंग का चश्मा भी लगाया हुआ है. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'भूत को भगाने वाला जल्द ही आने वाला है, हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम.' कार्तिक के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
जो जोनास के बर्थडे पर मिला उन्हें यह खास सरप्राइज, Video देख आप भी कह उठेंगे Wow...
बता दें डायरेक्टर अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्णा कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं