
तब्बू की फिल्म भोला का पोस्टर हुआ रिलीज
यह भी पढ़ें
लंबे-चौड़े और हैंडसम हैं तब्बू के भतीजे फतेह रंधावा, फराह नाज के बेटे को देख फैंस रह गए दंग, बोले- ये करेगा धमाका !
बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस के लिए उम्र है सिर्फ एक नंबर, 50 साल से ज्यादा की उम्र में भी दिखती हैं इतनी खूबसूरत
आमिर खान के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस है 80s का हैं पॉपुलर नाम, गुस्से को लेकर चर्चा में रहने वाली आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी
मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
एक्टर अजय देवगन ने खास दोस्त तब्बू की अपकमिंग फिल्म भोला का फर्स्ट लुक और पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की वर्दी में हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रही हैं. इसके साथ मोशन पिक्चर को टैग करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक खाकी. सौ शैतान. ” वहीं हैशटैग में #TabuInBholaa” और “#Bholain3D”. लिखा गया है. इस मोशन पिक्चर को देखने के बाद सेलेब्स और फैंस आज और हार्ट इमोजी शेयर करते दिख रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म भोला के मोशन पोस्टर के अलावा तब्बू ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें रिलीज डेट सामने आ गई है. दरअसल, पोस्टर पर रिलीज की डेट 30 मार्च लिखी गई है. वहीं पोस्ट देखने के बाद फैंस का एक सवाल है कि वह दोबारा पुलिस के रोल में क्यों नजर आ रही हैं. हालांकि कुछ फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं.
बता दें, भोला 2019 की तमिल हिट कैथी की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं भोला का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने किया है. जबकि यह अजय देवगन और तब्बू की एक साथ नौवीं फिल्म होगी.