कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapi Sharma Show) के वीडियो खूब वायरल होते हैं. अर्चना पूरन सिंह भी अकसर कपिल शर्मा शो के 'बिहाइंड द सीन' वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए फैन्स के साथ शेयर करती हैं. बता दें, इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर गुड न्यूज (Good Newwz) की स्टारकास्ट आएगी. अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ शो पर खूब मस्ती भी करेंगे. अब 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से एक BTS वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने शेयर किया है.
देश के हालातों पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने सरकार पर साधा निशाना, Tweet कर कही ये बात
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह 'कम्मो बुआ' बनकर भारती सिंह (Bharti Singh), करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पास बैठकर छुप-छुपकर चाय और जलेबी खा रही हैं. इसी बीच 'द कपिल शर्मा शो' के डायरेक्टर आ जाते हैं और भारती को जलेबी खाते पकड़ लेते हैं. शो के डायरेक्टर भरत कुकरैती, भारती (Bharti Singh Video) से पूछते हैं, "वो 16 पराठे कहां गए, जो सुबह लाई थी." इस पर भारती सिंह कहती हैं, "वो अभी जाकर वैनिटी वैन में देखते हैं."
बता दें, कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर हर हफ्ते सेलेब्रिटीज आते हैं, अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए. इस हफ्ते, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) इसी महीने 27 तारीख को रिलीज हो रही है. ऐसे में उनकी फिल्म के रिलीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं