सलमान खान (Salman Khan) की 'भारत' का बॉक्स ऑफिस (Bharat Box Office Collection) पर कामयाबी भरा सफर जारी है. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट के जरिये बताया है कि फिल्म 201 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और यह सलमान खान की छठी फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है. हालांकि इस हफ्ते सलमान खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'कबीर सिंह' आ गई है. 'कबीर सिंह (Kabir Singh)' तेलुगू की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. इस तरह सबकी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं कि शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के वर्चस्व को तोड़ पाते हैं या नहीं.
#Bharat biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2019
Week 1: ₹ 180.05 cr [extended Week 1 of 9 days]
Week 2: ₹ 21.81 cr [till Tue]
Total: ₹ 201.86 cr
India biz.
HIT.
सलमान खान (Salman Khan) की 'भारत' ने मंगलवार को ही बॉक्स ऑफिस (Bharat Box Office Collection) पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. इसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिये थे. तरण आदर्श ने लिखा थाः 'पहले हफ्ते (9 दिन) में 180.05 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे हफ्ते में मंगलवार तक 21.81 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म ने 201.86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.'
इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) की 'सुल्तान', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'टाइगर जिदा है' 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इस तरह सलमान खान 200 करोड़ रुपये के क्लब के भी सुल्तान बन गए हैं. 'भारत (Bharat)' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी और कैटरीना कैफ भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं