अगर थ्रोबैक तस्वीरों को देखकर आपको अपने पसंदीदा कलाकारों को पहचान पसंद है, तो आज इस कड़ी में हम आपको दिखाते हैं 80-90 के दौर की उस मशहूर एक्ट्रेस की तस्वीर जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में ही बॉलीवुड की ऊंचाइयों को छू लिया, लेकिन फिर 17 साल की उम्र में शादी करने के बाद वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ऐसी गायब हुईं कि फिर नजर नहीं आई. इतना ही नहीं अपनी लव लाइफ को लेकर भी ये एक्ट्रेस खूब चर्चा में रहीं. अगर अभी भी आप इन्हें गैस नहीं कर पा रहे हैं तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इन्हें 90 के दौर में बिकिनी गर्ल के नाम से जाना जाता था.
थ्रोबैक तस्वीर में नजर आ रही एक्ट्रेस कौन
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, यह 1989 में आई फिल्म त्रिदेव की एक तस्वीर है, जिसमें खूबसूरत सी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाए हैं कि ये कौन हैं?
इतना बदल गया लुक
अब जरा इस तस्वीर को गौर से देखिए ब्लैक कलर का लॉन्ग सूट पहनी नजर आ रही है एक्ट्रेस भी सोनम खान ही हैं, लेकिन इतने सालों में सोनम खान का लुक काफी बदल गया है और इस उम्र में भी सोनम बड़ी-बड़ी खूबसूरत एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
सोनम खान के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म विजय से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वह त्रिदेव, मिट्टी और सोना, अजूबा, आखिरी गुलाम जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, 30 साल बाद वह फिर बड़े पर्दे पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम खान ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी डेब्यू करना चाहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं