बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का 15 फरवरी मंगलवार को 69 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. वहीं आज बृहस्पतिवार को उनका अंतिम संस्कार हो गया है. उन्हें विले पार्ले शमशान घाट ले जाया गया था. बता दें कि बुधवार को बप्पी लाहिरी की अंतिम क्रिया नहीं की जा सकी थी क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिरी अमेरिका में थे. वे बुधवार देर रात घर पहुंचे थे. बता दें कि फूलों से सजे ट्रक में बप्पी दा को शमशान तक ले जाया गया था.
पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा
परिवार समेत उनके दोस्त और चाहने वालों ने नम आंखों से विदाई दी है. बप्पी लाहिरी पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उने बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. इस दौरान बप्पी दी की पत्नी चित्राणी और बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उनका ये हाल देख वहां खड़े हर एक शख्स की आंखें नम थीं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो सामने आया है. जिसे देख फैंस भी परिवार से हौसला रखने और हिम्मत बनाए रखने को कह रहे हैं.
ये सेलेब्स थे मौजूद
वहीं बॉलीवुड के कई सितारे मीका सिंह, जॉनी लीवर, अनुराधा पौडवाल, अभिजीत भट्टाचार्य, कुमार सानू, राकेश रोशन, चंकी पांडे और शक्ति कपूर मौजूद रहे. इनके अलावा परिवार के सभी सदस्य हैं. आपको बता दें कि बप्पी का तकरीबन एक महीने से इलाज चल रहा था. उसके बाद कुछ समय पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन्हें कई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं थीं. मंगलवार को जब उनकी हालत नाजुक लगी तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपने परिवार दोस्त और अपने लाखों करोड़ों चाहने वालों को अलविदा कह दिया था. बता दें कि बप्पी के अंतिम समय पर उनकी बेटी रीमा उनके साथ थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं