
अमेजन प्राइम की सबसे पॉपुलर सीरीज पंचायत है, जिसमें सचिव जी से लेकर बनराकस जैसे किरदार दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. वहीं इस बार के सीजन में तो शो में राजनीति का दौर देखने को मिला, जिसमें बनराकस यानी भूषण की पत्नी ने चुनाव जीत प्रधान जी की कुर्सी अपने नाम कर ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंचायत का बनराकस का किरदार एक असली किरदार से इंस्पायर्ड है. यह हम नहीं बल्कि खुद इस रोल को निभाने वाले पंचायत एक्टर दुर्गेश कुमार ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया.
दुर्देश कुमार से जब पूछा गया कि भूषण का किरदार जिंदगी में कहीं देखा या सुना था, जो इस गहराई से आपने यह रोल निभाया.एक्टर ने जवाब में कहा, जी हां मेरे गांव में ही है बालाकांत चौधरी. मेरे दूर के चाचा ही लगेंगे. तो वो गांव में इसी तरह से बिहेव करते हैं तो मैंने अपनी कुछ कल्पना शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उन्हीं को दिखाया.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्हें यह किरदार दिखाया तो दुर्गेश कुमार ने कहा, नहीं मैं वो गांव अभी तक नहीं जा पाया हूं. वो प्रॉपर गांव मोतीपुर अलीनगर विधानसभा में रहते हैं. तो वहां जा नहीं पाया हूं. जाऊंगा तो जरूर दिखाऊंगा.
गौरतलब है कि अमेजन प्राइम पर पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को आ चुका है, जो ओटीटी पर अब तक ट्रेंड कर रहा है. शो में सचिव जी, प्रधान जी, रिंकी और बनराकस जैसे किरदारों को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. इस बार शो में फुलेरा गांव में राजनीति माहौल देखने को मिला. जहां प्रधान जी और भूषण के बीच की दुश्मनी ज़्यादा बढ़ गई है. वहीं भूषण की पत्नी ने चुनाव में जीत हासिल कर प्रधानजी की कुर्सी अपने नाम कर ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं