साल 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की छोटी मुन्नी तो आपको याद ही होगी. जी हां, वही मुन्नी जिसे पाकिस्तान पहुंचाने में सलमान के पसीने छूट गए थे. आपको बता दें मुन्नी यानी की हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. हर्षाली की हाइट और उनकी पर्सनालिटी देखकर फैन्स भी हैरान रह गए हैं. हर्षाली को पहचान पाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. बता दें, हर्षाली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक नया डांस वीडियो शेयर किया है.
हर्षाली मल्होत्रा ने इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने 'व्हाट झुमका' पर डांस किया है. हर्षाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप हर्षाली को आलिया भट्ट के गाने पर बहुत ही खूबसूरती से डांस करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में हर्षाली का ट्रांसफॉर्मेशन और उनका ट्रांजीशन भी लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में हर्षाली बहुत खूबसूरत लग रही हैं. खासकर जब वह झुमका और लहंगा में आती हैं, तो लोग उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं. हर्षाली के वीडियो पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आए हैं.
एक यूजर ने मुन्नी उर्फ हर्षाली के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'अब तक का सबसे खूबसूरत ट्रांजीशन'. तो वहीं अक अन्य ने लिखा है, 'आप नेचुरल ब्यूटी हैं'. एक और यूजर लिखते हैं, 'एक्सप्रेशन और बेटर हो सकते थे'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स हर्षाली के डांस वीडियो पर आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं