'बाहुबली (Baahubali)' में 'भल्लालदेव' का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा डग्गूबती (Rana Daggubati) अपनी एक फोटो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी ऐसी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देख फैन्स उनकी सेहत के लिए परेशान हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में राणा डग्गूबती (Rana Daggubati) की हेल्थ को लेकर कई रूमर्स फैले थे. खबरें ये भी आईं थी कि उन्होंने यूएस में अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई है. हालांकि बाद में एक्टर ने एक इंटरव्यू में इन सारी अफवाहों को नकार दिया था और फैन्स को ये विश्वास दिलाया था कि उनकी तबियत बिल्कुल ठीक है. लेकिन उनकी इस फोटो ने फैन्स को फिर से चिंता में डाल दिया है.
KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस कंटेस्टेंट से नाराज हुए अमिताभ बच्चन, दे डाली ये सलाह
हालांकि राणा डग्गूबती (Rana Daggubati) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से जो फोटो शेयर की है, वह सचमुच चौंकाने वाली हैं. इस फोटो में एक ब्रांड का प्रमोशन करते हुए एक्टर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं. ब्लू कलर की टी शर्ट में काफी दुबले-पतले दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर अब फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और उनकी सेहत के लिए फिक्रमंद हो रहे हैं. हालांकि इस पर अभी तक एक्टर का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने आसिम रियाज को कहे अपशब्द, निशाने पर आए कश्मीरी मॉडल
पहले दिए इंटरव्यू में राणा डग्गूबती (Rana Daggubati) ने कहा था, 'मुझे लगता है कि अब इस बारे में पूरा अनुमान लगाया जा चुका है. और मैं यह स्पष्ट करते हुए थक गया हूं कि मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं. तो अब मुझे ऐसा लगता है कि मेरी सेहत के बारे में अफवाहें अब एक उबाऊ विषय बन गया है. जब भी मैं हैदराबाद छोड़ता हूं, लोग आशंकित हो जाते हैं, लेकिन मैं इस प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं कि लोग मेरी इतनी फिक्र करते हैं.'
देखें Video -
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं