विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

बादशाह ने 'दिल दीवाना' सॉन्ग पर यूं किया स्लो मोशन वॉक, Video में देखें स्वैग

बादशाह (Badshah) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो आस्था गिल के गाने 'दिल दीवाना' पर स्लो मोशन स्टाइल दिखा रहे हैं.

बादशाह ने 'दिल दीवाना' सॉन्ग पर यूं किया स्लो मोशन वॉक, Video में देखें स्वैग
बादशाह (Badshah) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) अपने नए-नए गानों से फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो करोड़ों की संख्या में व्यूज लेकर आता है. बादशाह को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना खूब पसंद आता है. वो लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट करते हैं. बादशाह का फिर से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो आस्था गिल के गाने 'दिल दीवाना' पर स्लो मोशन स्टाइल दिखा रहे हैं. इस दौरान बादशाह का लुक भी काफी कूल दिखाई दिया और फैन्स को खूब पसंद भी आया.

बादशाह (Badshah) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो स्लो मोशन वॉक कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर फैन्स के खूब कॉमेंट आने शुरू हो गए हैं. बादशाह के इस वीडियो के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बादशाह ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. उनमें डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, चुल, स्टैरडे, मूव योर लक, हैपी हैपी खूब प्रसिद्ध हुए. हाल ही में उनका और जैकलीन का पानी-पानी सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया.

बादशाह ने इससे पहले 'सावन में लग गई आग' गाने को नेहा कक्कड़ और मीका सिंह के साथ मिलकर रीमेक किया था, जो खूब वायरल हुआ. बादशाह  का पूरा नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुवात यो यो हनी सिंह के साथ साल 2006 से की थी. उन्होंने यो यो हनी सिंह, गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ के साथ कई गाने किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com