रैपर बादशाह
नई दिल्ली:
रैप के किंग और 'डीजे वाले बाबू' फेम बादशाह ने 2018 का धमाका कर दिया है. उनकी एल्बम O.N.E aka Original Never Ends का पहला गाना 'Kareja Kareja (करेजा करेजा)' रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. इस गाने को रिलीज हुए अभी पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, और इसने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बादशाह ने ट्वीट कर लिखा थाः 'नया साल, नया माल, करे जा...चेक करो.' उनका गाना जबरदस्त रैप है लेकिन इसकी लिरिक्स डबल मीनिंग भी लिए हुए है. बादशाह इस तरह के सॉन्ग्स के लिए नहीं जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इस तरह की लिरिक्स क्यों रखी है, ये थोड़ा हैरत भरा है.
VIDEO: पांच साल की इस रियलिटी टीवी स्टार के फैन हुए रैपर बादशाह, दिया ये Gift
बादशाह और सोनाक्षी सिन्हा साथ-साथ ? क्या पक रही है कोई सुरीली खिचड़ी ...
अक्सर रैप में इस तरह की चीजों इस्तेमाल होता है और डबल मीनिंग भी रहता है. इस सॉन्ग को बादशाह ने ही लिखा है और गाया है. उनके साथ आस्था गिल भी इस गाने में हैं. बादशाह दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. वे चंडीगढ़ की पीईसी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियर हैं. बादशाह ने एक बार कहा था कि अगर वे रैपर नहीं होते तो आईएएस ऑफिसर होते.
मनोज कुमार से शाहरुख खान तक NRI फैक्टर रहा सबके लिए Superhit
बादशाह ने 2014 में 'फगली' के साथ बॉलीवुड में दस्तक दी थी. इसके बाद वे बॉलीवुड में हिट हो गए और एक के बाद एक हिट गाने देने लगे. अब उनका ये नया गाना तहलका मचा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
VIDEO: पांच साल की इस रियलिटी टीवी स्टार के फैन हुए रैपर बादशाह, दिया ये Gift
बादशाह और सोनाक्षी सिन्हा साथ-साथ ? क्या पक रही है कोई सुरीली खिचड़ी ...
अक्सर रैप में इस तरह की चीजों इस्तेमाल होता है और डबल मीनिंग भी रहता है. इस सॉन्ग को बादशाह ने ही लिखा है और गाया है. उनके साथ आस्था गिल भी इस गाने में हैं. बादशाह दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. वे चंडीगढ़ की पीईसी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियर हैं. बादशाह ने एक बार कहा था कि अगर वे रैपर नहीं होते तो आईएएस ऑफिसर होते.
मनोज कुमार से शाहरुख खान तक NRI फैक्टर रहा सबके लिए Superhit
बादशाह ने 2014 में 'फगली' के साथ बॉलीवुड में दस्तक दी थी. इसके बाद वे बॉलीवुड में हिट हो गए और एक के बाद एक हिट गाने देने लगे. अब उनका ये नया गाना तहलका मचा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं