विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2024

बड़की बहू छोटकी बहू फेम रानी चटर्जी का नया वीडियो वायरल,'माइके के टिकिट कटा दी पिया'के सेट पर ये काम करती आईं नजर 

बड़की बहू छोटकी बहू फेम रानी चटर्जी का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही है.

बड़की बहू छोटकी बहू फेम रानी चटर्जी का नया वीडियो वायरल,'माइके के टिकिट कटा दी पिया'के सेट पर ये काम करती आईं नजर 
रानी चटर्जी का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बड़की बहू छोटकी बहू फेम भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया' के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग में सबसे अच्छी बात क्या है. आगामी फिल्म से जुड़ी पोस्ट हो या जिंदगी से जुड़ी कोई और अपडेट, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने प्रशंसकों को नए-नए पोस्ट से मुखातिब कराती रहती हैं. इसका सबूत है उनका इंस्टाग्राम.

आगामी फिल्म ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया' के सेट से इंस्टाग्राम पर एक ताजा पोस् शेयर कर रानी चटर्जी ने कैप्शन में गांव के लिए एक लाइन में ही अपने जज्बात को उतार दिया. उन्होंने लिखा, “फिल्म की शूटिंग की सबसे अच्छी बात है कि इससे गांव के जीवन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है. ‘माइके के टिकिट कटा दी पिया' के सेट पर.” रानी चटर्जी इंटरनेट पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने 'माइके के टिकिट कटा दी पिया' सेट से एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को बताया था कि सर्दी बढ़ चुकी है. तस्वीरों में अभिनेत्री लाल रंग की साड़ी के साथ शॉल ओढ़े नजर आईं.

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने शूटिंग से इतर छत पर किए अपने वर्कआउट का वीडियो भी साझा किया था. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, "जब भी वक्त मिले, गांव की सुबह और छत पर धूप. शूट से पहले कुछ कैलोरी बर्न की. नोट- सिंदूर शूट के लिए लगाया है।" वीडियो की शुरुआत में वह 'कॉफी' पीती दिखी थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी पिछली बार शो 'बेटी हमारी अनमोल' में दिखी थीं. इसमें रानी के साथ लीड रोल में जूही असलम और प्रथम कुंवर दिखे थे। वह 'मस्तराम', 'वर्जिन भास्कर 2' और 'वो पहला प्यार' जैसे वेब शो में भी काम कर चुकी हैं. रानी के पास 'ए बैड मैन बाबू', 'परिवार के बाबू', 'भाभी मां', 'नाचे दूल्हा गली-गली' और 'मेरा पति मेरा देवता है' भी है.

रानी की गिनती इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में की जाती है. वह 'दामाद जी', 'बंधन टूटे ना', 'त्योहार', 'दिलजले', 'फूल बनल अंगार', 'गंगा यमुना सरस्वती' और 'धड़केला तोहरे नामे करेजवा' जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रानी रोहित शेट्टी के स्टंट पर आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी भाग ले चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com