विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2024

बड़े मियां छोटे मियां के प्रोड्यूसर का खुलासा, नहीं बिका है पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस

बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप रही थी. अब खबरें आईं कि इसके प्रोड्यूसर घाटे में चल गए हैं और उनका ऑफिस बिक गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने इसे लेकर सच सामने रख दिया है.

बड़े मियां छोटे मियां के प्रोड्यूसर का खुलासा, नहीं बिका है पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस
वाशु भगनानी ने सामने रखा सच
नई दिल्ली:

पूजा एंटरटेनमेंट के स्वामित्व वाले निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए मुंबई के जुहू स्थित पूजा एंटरटेनमेंट कार्यालय परिसर को बेच दिया गया. प्रोडक्शन हाउस पर बकाया भुगतान न करने और अपने 80 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की भी बात कही गई थी. इन सभी अफवाहों पर जवाब देते हुए, वाशु भगनानी ने कहा, 'जिस इमारत (कार्यालय स्थान) के बारे में लोग बात कर रहे हैं वह किसी को बेची नहीं गई है, यह अब भी मेरी है. हम एक टावर में पुनर्विकास कर रहे हैं जिसमें लग्जरी घर होंगे इसकी योजना डेढ़ साल पहले बनाई गई थी. मैं बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का इंतजार कर रहा था जिसके बाद हम पुनर्विकास शुरू करना चाहते थे.'

अपने कर्मचारियों की छंटनी की खबरों को खारिज करते हुए, वाशु भगनानी ने साझा किया कि वे अब पुराने कार्यालय से काम करते हैं जो उनके लिए एक 'भाग्यशाली' स्थान था. उन्होंने कहा, 'हमारे साथ एक ही टीम 10 साल से काम कर रही है, हमने किसी को भी जाने के लिए नहीं कहा है.' जबकि कुछ समाचार रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज और बेलबॉटम की विफलताओं ने पूजा एंटरटेनमेंट को इस कर्ज में धकेल दिया, निर्माता ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हिट और फ्लॉप इस कारोबार का हिस्सा है.

वाशु भगनानी ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है, यह एक एनीमेशन सीरीज है जो बड़े पैमाने पर बनाई गई है. वे बताते हैं, 'मैं पिछले 30 वर्षों से इस कारोबार में हूं. अगर ऐसे लोग हैं जो दावा करते हैं कि हम पर उनका पैसा बकाया है, तो उन्हें आगे आना चाहिए और हमसे बात करनी चाहिए. क्या उनके पास पूजा एंटरटेनमेंट के साथ उचित अनुबंध हैं? क्या उन्होंने कोई आवेदन दायर किया है? क्या इस संबंध में सोशल मीडिया पर हंगामा करने के बजाय इसे सुलझाने के बहुत सारे तरीके हैं, हम इसे हल करेंगे. कोई भी भाग नहीं रहा है, कृपया मेरे ऑफिस में आएं, हमसे बात करें, हमें अपने दस्तावेज दें. और हमें चीजों का पता लगाने के लिए 60 दिन का समय दें. मैं किसी दबाव या ब्लैकमेल के आगे झुकने वाला नहीं हूं. हम यूके में प्रोडक्शन कंपनियों के साथ भी काम करते हैं, अगर उन पर किसी का पैसा बकाया है, तो लोगों को सीधे उनसे संपर्क करना चाहिए.'

वाशु भगनानी ने कहा कि वह अन्य कारोबारों में भी हैं, लेकिन उन्हें फिल्म निर्माण का सबसे अधिक शौक है, इसलिए वह ऐसा करना जारी रखेंगे. वह कहते हैं, 'मुझे बॉलीवुड और फिल्में पसंद हैं. बॉलीवुड मेरी जान है, यह सबसे भावनात्मक उद्योग है और लोग हर सुख-दुख में आपके साथ रहते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com