विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

VIDEO: इरफान खान की लास्ट मूवी देखने पहुंचे बेटे बाबिल हुए इमोशनल, पिता के पोस्टर को किया किस

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस की स्क्रीनिंग पर पहुंचे इरफान खान के बेटे बाबिल खान अंदर आते ही पिता के पोस्टर को हाथ लगाते हैं और कैमरा के लिए पोज देने लगते हैं. उस समय उनकी आंखों की नमी छुप नहीं पाती है.

VIDEO: इरफान खान की लास्ट मूवी देखने पहुंचे बेटे बाबिल हुए इमोशनल, पिता के पोस्टर को किया किस
इरफान खान की आखिरी मूवी देखने पहुंचे बेटे बाबिल हुए इमोशनल
नई दिल्ली:

इरफान खान (Irrfan Khan) की लास्ट फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस (The Song of Scorpions)' की स्क्रीनिंग पर पिता को रिप्रजेंट करने पहुंचे बाबिल खान (Babil Khan) इमोशनल नजर आए. बाबिल वहां लगे इरफान खान के पोस्टर को टच करने के बाद काफी भावुक दिखाई दिए और उनकी आंखे नम हो आई. इस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इरफान खान की लास्ट फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने जब उनके बेटे बाबिल खान पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गईं.

इमोशनल हुए बाबिल

दरअसल ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में स्क्रीनिंग पर पहुंचे कला फेम बाबिल अंदर आते ही पिता इरफान के पोस्टर को देख भावुक हो उठे और पिता को किस करते नज़र आए. जिसने भी पिता और बेटे का यह इमोशनल वीडियो देखा वो भावुक हो गया. दरअसल बाबिल सोशल मीडिया पर अपने पिता की अंतिम फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में इरफान ने कैमल मैन का रोल निभाया है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की चारों तरफ बुनी गई है, जो बिच्छु के डंक मारे लोगों का जीवन बचाने के लिए स्पेशल गाना गाती है. कला से एक्टिंग शुरू करने वाले बाबिल वेब सीरिज द रेल्वे मैन में नजर आने वाले हैं.   

यह वीडियो peepingmoonoffical अकाउंट से इस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस पर कई यूजर्स ने इमोशनल कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं उनकी भावनाओं को समझ सकता हूं. ये केवल उन्हीं लोगों को समझ में आएगा जिन्होंने अपने पैरेंट को खो दिया है और जीवन के हर क्षण उनकी कमी महसूस करते हैं'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'स्टे स्ट्रॉग यंग मैन. आपके पिता ने हमारे दिलों में अपनी प्यारी यादे छोड़ कर गए हैं'. 

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com