विज्ञापन

बाजीगर के इंस्पेक्टर करण का बेटा बड़ा होकर दिखता है हैंडसम-हंक, तस्वीरे देख कर फैंस को सिद्धार्थ रे की आई याद, बोले- ये तो पापा की कॉपी...

90 के दशक की रिलीज हुई फिल्म बाजीगर में एक हिट गाना था'छुपाना भी नहीं आता...' इस गाने में नजर आए थे एक्टर सिद्धार्थ रे (Siddharth Ray). यह गाना काजोल, शाहरूख खान और एक्टर सिद्धार्थ रे पर फिल्माया गया था.

बाजीगर के इंस्पेक्टर करण का बेटा बड़ा होकर दिखता है हैंडसम-हंक, तस्वीरे देख कर फैंस को सिद्धार्थ रे की आई याद, बोले- ये तो पापा की कॉपी...
बाजीगर के इंस्पेक्टर करण का बेटा बड़ा होकर दिखता है हैंडसम-हंक
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah rukh Khan) और काजोल (Kajol) की हिट फिल्म बाजीगर (Baazigar) किंग खान के सुपरहिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में किंग खान ग्रे रोल में नजर आए थ. इस फिल्म में उनके साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी दोनों थीं. हालांकि इन बड़े स्टार्स के होने के बाद भी इस फिल्म में एक एक्टर ऐसा था, जिसने अपनी  छोटी सी स्क्रीन प्रेजेंस से फैंस के दिलों में जगह बना ली. 90 के दशक की रिलीज हुई फिल्म बाजीगर में एक हिट गाना था'छुपाना भी नहीं आता...' इस गाने में नजर आए थे एक्टर सिद्धार्थ रे (Siddharth Ray). यह गाना काजोल, शाहरूख खान और एक्टर सिद्धार्थ रे पर फिल्माया गया था. सिद्धार्थ इस फिल्म में काजोल के  फ्रेंड और पुलिस ऑफिसर के रोल में थे. 

फिल्म में दिखाया गया है कि इंस्पेक्टर करण मन ही मन काजोल को पसंद करते हैं, लेकिन कह नहीं पाते. करण मलहोत्रा के रोल में इस फिल्म में सिद्धार्थ को काफी पसंद किया गया था. यह गाना आज भी गाया और सुना जाता है. 

बता दें कि सिद्धार्थ ने साउथ की एक्ट्रेस और फिल्म सौगंध की हीरोइन शांतिप्रिया से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. सिद्धार्थ रे अब इस दुनिया में नहीं हैं. कम उम्र में ही हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया,. सिद्धार्थ रे के बेटे शिष्या अब बड़े हो गए हैं और बतौर स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर फिल्मों में काम कर रहे हैं. शिष्या रे की लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस हैरान रह गए, शिष्या बड़े होकर  लुक में अपने पापा पर गए हैं.  

सिद्धार्थ रे का जन्म मराठी-जैन परिवार में मुंबई में हुआ था. उनके नाना निर्माता-निर्देशक और अभिनेता वी शांताराम थे, जो बॉलीवुड के बड़े नाम हैं और शुरुआती दौर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दीं. सिद्धार्थ का असली नाम सुशांत रे था, लेकिन बॉलीवुड में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया. वह गंगा का वचन, वंश, युद्धपथ, परवाने, बाजीगर, मिलिट्री राज, बिच्छू, पिता, जानी दुश्मन: एक अनोखी प्रेम कहानी और चरस: अ ज्वॉइंट ऑपरेशन जैसी कई फिल्में कीं. सिर्फ 40 साल की उम्र में अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ कर सिद्धार्थ इस दुनिया से चले गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com