विज्ञापन

एस.एस. राजामौली ला रहे हैं बाहुबली 3, एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे प्रभास, इस दिन होगी रिलीज

एस.एस. राजामौली ने अपनी सुपरहिट फिल्म "बाहुबली" के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक खास घोषणा की है. इस खास मौके पर, उन्होंने "बाहुबली: द एपिक" नाम से एक नई फिल्म की रिलीज की जानकारी दी.

एस.एस. राजामौली ला रहे हैं बाहुबली 3, एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे प्रभास, इस दिन होगी रिलीज
Baahubali 3: एस.एस. राजामौली ला रहे हैं बाहुबली 3
  • एस.एस. राजामौली ने बाहुबली फिल्म की दसवीं वर्षगांठ पर बाहुबली: द एपिक नाम की नई फिल्म रिलीज करने की घोषणा की है.
  • बाहुबली: द एपिक में बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन दोनों फिल्मों का संयुक्त रूप प्रस्तुत किया जाएगा.
  • इस फिल्म का पोस्टर प्रभास को दो अलग-अलग रूपों में दिखाता है, जिसमें शाही योद्धा और साधारण मजबूत किरदार शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

10 जुलाई 2025 को, मशहूर फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने अपनी सुपरहिट फिल्म "बाहुबली" के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक खास घोषणा की है. इस खास मौके पर, उन्होंने "बाहुबली: द एपिक" नाम से एक नई फिल्म की रिलीज की जानकारी दी, जो इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म "बाहुबली: द बिगिनिंग" और "बाहुबली 2: द कन्क्लूजन" का संयुक्त रूप होगी, जो अब तक दो हिस्सों में पेश की जा चुकी है. "बाहुबली: द एपिक" की जानकारी एस.एस. राजामौली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "बाहुबली... कई सफर की शुरुआत, अनगिनत यादें और अनंत प्रेरणा. 10 साल हो गए इस शानदार फिल्म को. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए हम 'बाहुबली: द एपिक' लेकर आ रहे हैं." पोस्ट के साथ एक शानदार पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेता प्रभास को दो अलग-अलग रूपों में दिखाया गया है. एक तरफ वे शाही योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ एक साधारण लेकिन मजबूत किरदार के दिख रहे हैं. पोस्टर में तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं का जिक्र है, जो इस फिल्म की व्यापक पहुंच को दर्शाता है.

फिल्म के फैंस इस घोषणा से बेहद उत्साहित हैं. कई लोगों ने सुझाव दिया कि रिलीज डेट को प्रभास के जन्मदिन 23 अक्टूबर 2025 पर शिफ्ट किया जाए, ताकि और भी ज्यादा उत्साह देखने को मिले. हालांकि, अभी तक कोई बदलाव की पुष्टि नहीं हुई है. "बाहुबली" ने 10 साल पहले 10 जुलाई 2015 को रिलीज होकर भारतीय सिनेमा में एक नई क्रांति ला दी थी. इस फिल्म ने प्रभास को पैन-इंडिया स्टार बनाया और राजामौली के निर्देशन की तारीफ पूरे विश्व में हुई. फैंस इस नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन का साधन होगी, बल्कि एक यादगार सफर को फिर से जीने का मौका भी देगी. "बाहुबली: द एपिक" 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com