विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

माहिष्मति छोड़ अब पुलिस में भर्ती हुए 'कटप्पा', तलवार की जगह उठाई पिस्तौल

दुनियाभर में 'बाहुबली' के छा जाने के बाद अब हर कोई इस फिल्म के एक-एक कैरेक्टर को जानने लगा है.

माहिष्मति छोड़ अब पुलिस में भर्ती हुए 'कटप्पा', तलवार की जगह उठाई पिस्तौल
कटप्पा बने पुलिस ऑफिसर
नई दिल्ली: दुनियाभर में 'बाहुबली' के छा जाने के बाद अब हर कोई इस फिल्म के एक-एक कैरेक्टर को जानने लगा है. फिल्म में माहिष्मति साम्राज्य के सेनापति का किरदार निभाने वाले कटप्पा अब नए लुक में नजर आने वाले हैं. कटप्पा का असली नाम 'सत्यराज' है. फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाने के लिए वह काफी जाने जाते रहे हैं. उन्होंने अब नई फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वह एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने जा रहे हैं. इस थ्रिलर फिल्म का नाम है 'हॉन्टेड रेडियो रूम'. 'कालापदम' फिल्म से प्रसिद्धि मिली डायरेक्टर वेले इस फिल्म को बना रहे हैं. वह हॉरर फिल्में बनाने के लिए काफी फेमस हैं.

बाहुबली के 'कटप्पा' यानी सत्यराज समेत आठ तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, पढ़ें पूरा मामला

इसके बारे में बोलते हुए वेले ने कहा, मेरा मानना ​​है कि अच्छ एक्टर्स का चुनाव बहुत ही जरूरी है. जब सत्यराज सर ने फिल्म में अभिनय करने के लिए सहमति जताई तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे काम का आधा हिस्सा खत्म हो गया था. यह कैरेक्टर उनके मुकाबले कोई और एक्टर नहीं कर सकता है. फिल्म के डायरेक्टर ने बोला कि यह फिल्म एफएम रेडियो स्टेशन पर आधारित एक सुपर हीरो थ्रिलर है. फिल्म में एक विशेष रात को एक रेडियो स्टेशन पर असाधारण घटनाएं होती है. कहानी के लिए हम एक असली एफएम स्टेशन पर इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.

कटप्पा और बाहुबली की पहेली सुलझ गई तो अब मुंबई पुलिस के इस सवाल का जवाब दो..

फिल्म की कहानी तमिल प्रशंसकों के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा. यह एक अच्छी हॉरर फिल्म होगी. फिल्म के अन्य अभिनेताओं और तकनीकी कलाकारों का अभी चयन किया जा रहा है. कहा जाता है कि वे इस फिल्म को बेहतर और अधिक सहज बनाने के लिए प्रोडक्शन इस पर काम कर रही हैं.

VIDEO: फिल्‍म ‘कालाकांडी’ की टीम से खास मुलाकात


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कश्मीर डायरी: फिल्म कभी-कभी में अमिताभ, राखी और VVIP 'गुपकार' रोड वाली कश्मीर की कहानी
माहिष्मति छोड़ अब पुलिस में भर्ती हुए 'कटप्पा', तलवार की जगह उठाई पिस्तौल
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
Next Article
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com