विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

आसिम रियाज का नया गाना ‘स्काई हाई’ रिलीज, भाई उमर और हिमांशी खुराना के साथ मिलकर मचा दिया धमाल

आसिम रियाज का नया गाना ‘स्काई हाई’ रिलीज हो गया है, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

आसिम रियाज का नया गाना ‘स्काई हाई’ रिलीज, भाई उमर और हिमांशी खुराना के साथ मिलकर मचा दिया धमाल
आसिम रियाज का नया गाना 'स्काई हाई' हुआ रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आसिम रियाज का नया गाना 'स्काई हाई' रिलीज
भाई उमर रियाज और हिमांशी खुराना भी आए नजर
गाने ने रिलीज होते ही मचाया धमाल
नई दिल्ली:

आसिम रियाज बिग बॉस 13 के एक ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. आसिम भले ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम न कर पाएं हो, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिलों को जरूर जीत लिया था. आसिम रियाज का नया गाना ‘स्काई हाई' रिलीज हो गया है, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. कुछ देर पहले ही रिलीज हुए आसिम के गाने को यू-ट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 31 हजार 500 से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

हिमांशी खुराना भी आईं नजर

आसिम रियाज के इस गाने में उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना और उनके भाई उमर रियाज भी नजर आये हैं.आसिम ने जिस तरह से गाने में रैप किया है, वह देखने लायक है. आसिम के स्टाइल ने उनके फैन्स को और भी ज्यादा इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बता दें, आसिम रियाज अपने इस गाने को लेकर काफी समय से सुर्ख़ियों में बने हुए थे. ऐसे में अब उनका गाना रिलीज होने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.

बिग बॉस से पॉपुलर हुए थे आसिम रियाज

बिग बॉस 13 से आसिम को खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. इसी शो के दौरान उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय कही जाने वालीं हिमांशी खुराना से भी प्यार हो गया था. शो के दौरान ही उन्होंने हिमांशी को प्रपोज कर दिया था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों की जोड़ी बनी हुई है. दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में आसिम और हिमांशी मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखे गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: