बॉलीवुड के यंग स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी पर्सनालिटी को लेकर आए दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बीते दिनों वे फैम-जैम को लेकर लाइमलाइट में बने रहे थे. वहीं अब उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी अर्जुन कपूर का ये लुक देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अर्जुन द्वारा शेयर की गई इस शर्टलेस तस्वीर पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
सोशल मीडिया पर छा गई अर्जुन की लेटेस्ट फोटो
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Photo) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तीनों तस्वीरों में वे डिफरेंट पोज़ देते नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस अंदाज के देख वरुण धवन भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. वरुण ने कमेंट कर लिखा- "अपना बच्चा की जवानी" वहीं सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने लिखा- 'ओ गुड ऑन यार' इतना ही नहीं आयुष्मान खुराना ने भी फायर इमोजी बना अर्जुन की जमकर तारीफ की है. सेलेब्स के साथ ही फैंस भी अर्जुन के दीवाने हो गए हैं. पोस्ट पर कमेंट कर एक फैन बोली- 'ओ हैंडसम मुझसे शादी करोगे ?' इस बात में कोई शक नहीं है कि अर्जुन लोगों के दिलों में बसते हैं.
इन प्रजेक्ट्स में आएंगे नजर
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट (Arjun Kapoor) की बात करें तो अर्जुन ने परिणीति चोपड़ा के साथ साल 2012 में आई फिल्म 'इशकजादे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. वहीं वे अब इन दिनों 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. यह फिल्म 17 सितंबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वह 'एक विलेन रिटर्न्स' में तारा सुतारिया के सात नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं