बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द ही फिल्म 'पानीपत' में नजर आएंगे. इससे पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्म 'द इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में अपना किरदार निभाया था, हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. फिल्म की शूटिंग के साथ ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अक्सर जिम में कसरत करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही अर्जुन कपूर की फोटो देखकर लग रहा है कि वह अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. इस फोटो के साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं को भी बताया है. अर्जुन कपूर की इन फोटो पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने कमेंट किया है. इनमें से मलाइका अरोड़ा का कमेंट सबसे खास रहा. अर्जुन कपूर की ये फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.
'इशकजादे' के हीरो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा 'जब मैं बच्चा था तो उस समय मोटापे से मेरी लड़ाई का सफर काफी कठिन रहा है. हर किसी के जीवन में संघर्ष हैं और मेरे जीवन में ये था, है और लगातार बना हुआ है. लेकिन मेरे पूरे जीवन का मूल बिंदू यह है कि हम गिरते हैं, उठते हैं और दोबारा प्रयास करते हैं. हमारा प्रयास जरूर रंग लाता है भले ही आज नहीं लेकिन हफ्ते, महीने या एक साल में जरूर.' अपने कैप्शन में अर्जुन कपूर ने आगे बताया 'मैंने इस जनवरी से ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे ही सही लेकिन हम फिल्म 'पानीपत' के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रहे हैं और इसकी नींव रखने में भी कामयाब रहे हैं.' फोटो के कैप्शन के जरिए अर्जुन कपूर ने अपने जीवन में आए सभी उतार-चढ़ाव के बारे में बताया.
समुद्र किनारे यूं लाठी चलाने लगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हैरान रह गए सभी...देखें video
बता दें कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्म 'इशकजादे' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने 'गुंडे', 'नमस्ते इंग्लैंड', 'तेवर', 'की एंड का', 'मुबारकां', 'हाफ गर्लफ्रेंड', '2 स्टेट्स' और 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' जैसी फिल्में की हैं. अर्जुन कपूर अब जल्द ही फिल्म 'पानीपत' में दिखाई देंगे. इस फिल्म को 6 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा. फिल्म को आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ कृति सैनन, संजय दत्त और पद्मिनी कोलापुरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं