विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

'औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हो', यूजर के भद्दे कमेंट का अर्चना पूरन सिंह ने दिया ऐसा जवाब, हर तरफ हो रही तारीफ 

अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी के साथ एक पिक शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस प्यारी सी पिक में बहुत कमेंट आए. कई लोगों ने अर्चना पूरन सिंह पर प्यार भी लुटाया. लेकिन एक यूजर ने भद्दा कमेंट करके सारा मजा किरकिरा कर दिया.

'औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हो', यूजर के भद्दे कमेंट का अर्चना पूरन सिंह ने दिया ऐसा जवाब, हर तरफ हो रही तारीफ 
अर्चना पूरन सिंह ने ट्रोल को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अर्चना पूरन सिंह पर अक्सर पंच कसे जाते हैं. हर बार अर्चना पूरन सिंह हर पंच पर हंसती हुई ही नजर आती हैं. ये बात अलग है कि पंच मजाकिया होने के बावजूद सही समय, सही कॉन्टेक्स्ट और सही तरीके से किया जाता है. जो बुरा नहीं लगता बल्कि सुनने वालों को भी उस पर हंसी ही आती है. लेकिन जब इसी तरह का कमेंट सोशल मीडिया पर हुआ तो अर्चना पूरन सिंह उसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं. उन्होंने ट्रोलर बने यूजर को जमकर फटकार लगाई और उसकी बोलती बंद कर दी.

यूजर ने अर्चना पूरन सिंह पर किया भद्दा कमेंट

अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी के साथ एक पिक शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस प्यारी सी पिक में बहुत कमेंट आए. कई लोगों ने अर्चना पूरन सिंह पर प्यार भी लुटाया. लेकिन एक यूजर ने भद्दा कमेंट करके सारा मजा किरकिरा कर दिया. एक फीमेल यूजर ने इस फोटो पर कमेंट किया कि ‘आप औरत कम और मर्द ज्यादा लग रही हैं. कपिल शर्मा सही कहता है आपको अपना रुप बदलने में बहुत समय लगता होगा'. 

फूट पड़ा अर्चना पूरन सिंह का गुस्सा

वैसे तो कुछ और लोगों ने भी ऐसे ही कमेंट किए थे. एक यूजर ने लिखा एक आदमी के साथ दूसरा आदमी. एक यूजर ने लिखा एक फ्रेम में दो मर्द हैं. लेकिन महिला के कमेंट पर अर्चना पूरन सिंह अपना गुस्सा नहीं रोक सकीं. उसे फटकार लगाते हुए अर्चना पूरन सिंह ने लिखा कि, ‘तुम कितनी घटिया सोच रखती हो. थोड़ा पढ़ लिख लिया होता तो तुम जान जाती बड़ों के साथ किस तरह पेश आना चाहिए. हर उम्र, शेप, अपीयरेंस और साइज वाली महिला की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. जब औरते खुद ही एक दूसरे का रिस्पेक्ट नहीं करेंगी तो मर्द से उम्मीद कैसे की जा सकती है'.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com