मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन उनके बारे में जानने को फैन्स अक्सर एक्साइटेड रहते हैं. मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने से 12 साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका अर्जुन संग अपने रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि इन दिनों मलाइका से ज्यादा उनके बेटे अरहान चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में अरहान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान रह गए हैं.
अरहान खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उनके यहां 350K फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए अरहान आए दिन कुछ ना कुछ नया शेयर करते रहते हैं. अरहान ने कुछ टाइम पहले 'सनी साइड अप' कैप्शन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी यंग और हैंडसम दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में अरहान अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में अरहान स्टाइलिश और कूल दिख रहे हैं. फोटो पर 50 हजार से भी अधिक लाइक्स आए हैं.
अरहान खान की फोटो पर मलाइका अरोड़ा, अलीजेह अग्निहोत्री, अमृता अरोड़ा, महीप कुमार के भी कमेंट्स आए हैं. मलाइका अरोड़ा ने फोटो पर दिल इमोजी के साथ लिखा है 'आई अप्रूव'. इन फोटोज पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अरहान की पर्सनालिटी के आगे तो सलमान भी फेल है". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अरहान फिल्मों में कब आएगा".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं