विज्ञापन

एआर रहमान से लेकर हनी सिंह तक, ये 10 सिंगर्स एक गाने के लिए लेते हैं मोटी रकम, अरिजीत सिंह की फीस कर देगी हैरान

ए.आर. रहमान से लेकर यो यो हनी सिंह तक, ये सिंगर्स न केवल म्यूजिक की फील्ड में छाए हुए हैं. उनके शानदार गाने, सोशल मीडिया पर मौजूदगी और बड़ी ब्रांड एन्डोर्समेंट्स ने उन्हें भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है.

एआर रहमान से लेकर हनी सिंह तक, ये 10 सिंगर्स एक गाने के लिए लेते हैं मोटी रकम, अरिजीत सिंह की फीस कर देगी हैरान
कमाई के मामले में किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं ये सिंगर्स
नई दिल्ली:

म्यूजिक हमेशा ही इंडियन मूवीज का एक अहम हिस्सा है. सालों से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड सिंगर्स और म्यूजिशियन ने सफलता हासिल की है. ए.आर. रहमान से लेकर यो यो हनी सिंह तक, ये सिंगर्स न केवल म्यूजिक की फील्ड में छाए हुए हैं. बल्कि वो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के आइकन भी बन चुके हैं. उनके शानदार गाने, सोशल मीडिया पर मौजूदगी और बड़ी ब्रांड एन्डोर्समेंट्स ने उन्हें भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है. यहां हम आपको भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट और उनके हर गाने की फीस के साथ उनकी नेट वर्थ के बारे में बताएंगे.

1. ए.आर. रहमान  
ए.आर. रहमान वर्तमान में भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर हैं. वो एक गाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी आवाज और संगीत की खास स्टाइल ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक विशेष स्थान दिलाया है. उन्हें एकेडमी अवार्ड्स भी मिल चुके हैं.

2. श्रेया घोषाल  
म्यूजिक इंडस्ट्री की 'नाइटिंगेल' नाम से मशहूर हो चुकी श्रेया घोषाल अपनी आवाज की वैरायटी और गाने की रेंज के लिए जानी जाती हैं. वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली फीमेल गायिकाओं में से एक हैं और एक गाने के लिए लगभग 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

3. सुनिधि चौहान  
सुनिधि चौहान अपनी हाई और बुलंद आवाज के लिए प्रसिद्ध हैं. वो हर गाने में अपनी एनर्जी से नया जोश भर देती हैं. वो एक गाने के लिए 18-20 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वो बचपन से ही म्यूजिक की दुनिया में सक्रिय हैं.

4. अरिजीत सिंह  
अरिजीत सिंह अपनी दिल छूने वाली धुनों के लिए मशहूर हैं. वो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं. वो एक गाने के लिए 18-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं और उन्होंने भारतीय संगीत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

5. सोनू निगम  
सोनू निगम को 'मॉर्डन रफी' कहा जाता है. उनकी आवाज की वर्सिटेलिटी ने उन्हें एक महान सिंगर बना दिया है. वो एक गाने के लिए लगभग 15-18 लाख रुपये चार्ज करते हैं और उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं.

6. बादशाह  
बादशाह एक फेमस रैपर और सिंगर हैं. जो अपने हिट गानों और स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं. वो एक गाने के लिए 18-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके गाने इंडियन हिप-हॉप लवर्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं.

7. दिलजीत दोसांझ  
दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिनेमा के स्टार और ग्लोबल आइकॉन हैं. हालांकि, वो अधिकतर सोलो एल्बम और कॉन्सर्ट्स को प्रायोरिटी देते हैं. जिसकी वजह से वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट में टॉप 5 में नहीं हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 172 करोड़ रुपये है और वो एक गाने के लिए 10 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

8. हनी सिंह (यो यो हनी सिंह)  
हनी सिंह, जिन्हें यो यो हनी सिंह के नाम से भी जाना जाता है, इंडियन रैप म्यूजिक के प्रॉमिनेंट चेहरे हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 208 करोड़ रुपये है और वो एक गाने के लिए 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा चार्ज करते हैं. 

9. नेहा कक्कड़  
नेहा कक्कड़ अपने हिट गानों और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती हैं. वो एक गाने के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनके कुछ प्रमुख गाने हैं 'दिलबर' और 'काला चश्मा'.

10. मीका सिंह  
मीका सिंह की आवाज आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. वो एक गाने के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं और उनका करियर लगातार कामयाबी की ओर बढ़ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: