विज्ञापन

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, आखिर हुआ क्या, पढ़ें खबर

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मशहूर संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अब वह डिस्चार्ज हो गए हैं.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, आखिर हुआ क्या, पढ़ें खबर
एआर रहमान हुए अस्पताल में एडमिट
नई दिल्ली:

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को चेन्नई के अस्पताल में एडमिट कराए जाने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं. NDTV के अनुसार, सिंगर को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वहीं अब वह ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, ए.आर. रहमान बीते दिन लंदन से लौटे और उन्हें अस्वस्थ महसूस हुआ, इसलिए वे कल रात जांच के लिए अस्पताल गए थे. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार, यह डिहाइड्रेशन के कारण हुआ, क्योंकि वे रमज़ान के लिए उपवास भी कर रहे हैं. 

इससे पहले इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया कि संडे सुबह 7.30 बजे के करीब एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं डॉक्टर्स ने जरुरी टेस्ट कराए, जिसमें ईसीजी और एकोकार्डियोग्राम भी शामिल हैं. वहीं यह भी कहा गया है कि उनका एंजियोग्राफी भी कराया जा सकता है. 

एआर रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. नवंबर 2024 में उनकी पत्नी की वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा बानो 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं. इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट भी शेयर किया था, जिसे उन्होंने 'तोड़ कर रख देने वाला' फैसला बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा.

कुछ हफ्ते पहले ही सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं. बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी. इस बारे में उनकी तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था. अपने बयान में सायरा ने ए.आर. रहमान और बाकी लोगों का सपोर्ट के लिए आभार जताया था. स्टेटमेंट में कहा गया कि, 'कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका ध्यान जल्दी ठीक होने पर है. वह अपने आस-पास के लोगों की फिक्र और सपोर्ट की सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं.'

बता दें, 19 नवंबर को एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें तब आने लगी थीं, जब सायरा ने तलाक के बारे में एक बयान जारी किया था. ऐसी खबरें थीं कि सायरा ने तलाक के पीछे भावनात्मक तनाव को कारण बताया. इस तनाव के कारण जोड़े के बीच एक बड़ी खाई पैदा हो गई है. 1995 में रहमान और सायरा की अरेंज मैरिज हुई थी. उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: