विज्ञापन

स्त्री 2 के अलावा 15 अगस्त को रिलीज हुई 12 फिल्मों का 10 दिनों में कैसा है हाल,  एक तो बजट से 10 गुना ज्यादा कर चुकी है कमाई, देखें कलेक्शन

स्त्री 2 के अलावा 15 अगस्त को रिलीज हुई 13 फिल्में खेल खेल में, तंगलान, डिमोंटे कॉलोनी 2, मिस्टर बच्चन, कृष्णम प्रणायम सखी, रघु ताता, गौरी, नानाक्कजुी, वाजा, आय, डबल ईस्मार्ट, वेदा के 10 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने लायक है.

15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों का 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नई दिल्ली:

15 अगस्त सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ा दिन था क्योंकि इस दिन 5 या 10 नहीं बल्कि 12 साउथ और बॉलीवुड की फिल्में की रिलीज हुईं. हालांकि हर तरफ केवल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 की चर्चा हो रही है. लेकिन आप जानते हैं कि 10 दिनों में इन 13 फिल्मों का कलेक्शन कितना हुआ है. वहीं कौनसी फिल्म ऐसी है, जो बजट का मामले में 10 गुना ज्यादा कमाई अपने नाम कर चुकी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि स्त्री 2 से टक्कर लेने वाली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल...

15 अगस्त को खेल खेल में, तंगलान, डिमोंटे कॉलोनी 2, मिस्टर बच्चन, कृष्णम प्रणायम सखी, रघु ताता, गौरी, नानाक्कजुी, वाजा, आय, डबल ईस्मार्ट, वेदा रिलीज हुई, जिनमें से डिमोंटे कॉलोनी 2 ने पहले ही दिन जहां 2 करोड़ का बजट हासिल कर लिया तो वहीं 10 दिन में वर्ल्डवाइड 29.5 करोड़ और भारत में 24.47 करोड़ की कमाई हासिल की, जो कि बजट के 10 गुना है. 

अन्य फिल्मों की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, खेल खेल में ने भारत में 21.43 करोड़ और दुनियाभर में 31.1 करोड़ की कमाई हासिल की. तंगलान ने 41.36 करोड़ की कमाई हासिल की. जबकि 59.5 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर डाली है. 

मिस्टर बच्चन ने भारत में 10.1 करोड़ और दुनिया भर में 13.67 करोड़ की कमाई ही हासिल की है. कृष्णम प्रणायम सखी ने वर्ल्डवाइड 11.78 करोड़ और भारत में 10.38 करोड़ कमाई की है. रघु ताता ने वर्ल्डवाइड केवल 68 लाख  और भारत में 61 लाख की कमाई हासिल की है. 

गौरी ने वर्ल्डवाइड 30 लाख और भारत में 26 लाख की कमाई हासिल की है. नानाक्कुजी ने भारत में 8.01 करोड़ और दुनिया भर में 15.97 करोड़ की कमाई हासिल की है. वाजा ने भारत में 13.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड 18 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

तेलुगू फिल्म आय ने दुनियाभर में 10 करोड़ और भारत में 9.01 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. डबल ईस्मार्ट ने भारत में 14.59 करोड़ और दुनियाभर में 19.28 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वेदा ने भारत में 18.5 करोड़ और वर्ल्डवाइड 24.35 करोड़ कमाए हैं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
14 साल के हुए अजय देवगन के बेटे युग, मां काजोल ने भी यूं लुटाया प्यार, फोटो देख फैंस बोले- मम्मी की कॉपी
स्त्री 2 के अलावा 15 अगस्त को रिलीज हुई 12 फिल्मों का 10 दिनों में कैसा है हाल,  एक तो बजट से 10 गुना ज्यादा कर चुकी है कमाई, देखें कलेक्शन
इस फिल्म के बाद आमिर खान हो गए थे नाराज, छोड़े दिया था फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना
Next Article
इस फिल्म के बाद आमिर खान हो गए थे नाराज, छोड़े दिया था फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com