बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने प्यूमा इंडिया (PUMA India) को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बिना परमिशन के उनकी फोटो यूज करने के लिए कंपनी को फटकार लगाई थी, लेकिन अब इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि ये उनका फेक पब्लिसिटी स्टंट था. वहीं अब खुद अनुष्का इस ब्रैंड को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. मुंबई की सड़कों पर भी अनुष्का इस ब्रैंड की टीशर्ट पहने नजर आईं.
वीडियो में पूमा की टीशर्ट पहने दिखीं अनुष्का
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में अनुष्का ऑफ व्हाइट कलर की टीशर्ट, स्पोर्ट्स पैंट और जैकेट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस रेड कलर की ओपेन कार पर चढ़ कर फैंस का अभिवादन करती और तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. कैजुअल लुक में भी अनुष्का बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अनुष्का को अपने बीच पाकर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेचैन हो गए और एक्ट्रेस को चारों ओर से घेर लिया. अनुष्का ने भी फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
इस फिल्म में दिखेंगी अनुष्का
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. अनुष्का ने इस फिल्म के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग भी ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं