क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल देखने के लिए केवल क्रिकेट फैंस ही नहीं सेलेब्स भी पहुंचे हैं. क्रिकेटर्स की पत्नियां भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं. अनुष्का शर्मा भी पति को सपोर्ट करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची हैं. लेकिन दुख की बात रही कि विराट कोहली 63 बालों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में पति विराट को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा भी थोड़ी हताश नजर आईं. अनुष्का के चहरे पर निराशा इस दौरान साफ देखने को मिली.
सबसे पहले शुभमन गिल, फिर रोहित शर्मा, फिर श्रेयस अय्यर और फिर विराट कोहली के विकेट ने फैन्स को निराश कर दिया है. हालांकि अच्छे रन और जीतने की उम्मीद अब भी बरकरार है. वहीं विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा के चेहरे पर जहां टेंशन दिखी तो फैन्स ने उन्हें सांत्वना दी. सोशल मीडिया पर विराट को हीरो बताते हुए कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "जरूरत नहीं है अनुष्का. विराट हमारा हीरो है".
A wicket against the run of play ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 19, 2023
Pat Cummins dismisses Virat Kohli; a big moment in Ahmedabad!https://t.co/uGuYjoOWie #CWC23 #CWC23Final #INDvAUS pic.twitter.com/XOu9NKsfZD
बता दें कि इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया का दिलचस्प वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए कई जाने-माने सितारे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, सारा तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं. वहीं सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट कहते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जो कि वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं