विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. विराट कोहली ने जब से इस बात की जानकारी दी है, सोशल मीडिया पर उनके लिए खूब नोट लिखे जा रहे हैं. उनकी कप्तानी को याद किया जा रहा है और बतौर कप्तान और खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक लंबा नोट विराट कोहली के लिए लिखा है. उन्होंने बात को उस दिन से शुरू किया है जब विराट कोहली को कप्तानी मिली थी.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए इस नोट में लिखा है, 'मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया था. मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन बाद में चैट कर रहे थे और उन्होंने मजाक में कहा था कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी. हम सभी को इस पर खूब हंसी आई थी. उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी के सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है. मैंने ग्रोथ देखी है. जबरदस्त ग्रोथ. आपके आसपास और आपके भीतर. और हां, मुझे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर बहुत गर्व है. लेकिन आपने अपने भीतर जो विकास हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक गर्व है. 2014 में हम कमउम्र और इतने जानकार नहीं थे. यह सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं. वे निश्चित रूप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों के बिना नहीं. इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं. लेकिन फिर भी यह जीवन है ना? यह उन जगहों पर आपको परखता है जहां आपको ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम होती. और माय लव, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया...
...आपने मिसाल कायम करते हुए नेतृत्व किया. अपनी ऊर्जा के दम पर मैदान पर जीत हासिल...आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं. दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है...और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा. आप पूर्ण नहीं हैं और आपकी भी कई खामियां हैं लेकिन फिर भी आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की? आपने जो किया वह हमेशा सही काम करने के लिए खड़ा होना था, कठिन काम, हमेशा! आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, यह पद भी नहीं और मुझे यह पता है. क्योंकि जब कोई किसी चीज को मजबूती से पकड़ते हैं तो वे खुद को सीमित कर लेते हैं. हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख पिता में देखेगी. आपने अच्छा किया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं