विज्ञापन
This Article is From May 01, 2018

अनुष्का शर्मा ने अपने बर्थडे पर दिया शानदार मैसेज, करेंगी दिल छू लेने वाला काम

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मंगलवार को 30 साल की हो गईं. वह अपने जीवन के इस नए दशक की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं.

अनुष्का शर्मा ने अपने बर्थडे पर दिया शानदार मैसेज, करेंगी दिल छू लेने वाला काम
अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मंगलवार को 30 साल की हो गईं. वह अपने जीवन के इस नए दशक की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं. पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने वाली अभिनेत्री ने इस खास दिन पर अपनी परियोजना की घोषणा की. अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, "मेरे जन्मदिन पर, अपने छोटे से तरीके से मैं कुछ शुरू कर रही हूं जहां हमारे साथी जीवित प्राणियों को बराबर अधिकार, समान देखभाल और समान प्यार मिलेगा." 

उन्होंने कहा, "मैं मुंबई के बाहर एक पशु आश्रय का निर्माण कर रही हूं जो बिना आश्रय के सड़कों पर खुद से जिंदा रहने के साधन जुटाने के लिए बाध्य हैं. एक घर जहां उनकी देखभाल व उन्हें प्यार, संरक्षित और पोषित किया जाएगा." 

Birthday पर अनुष्का शर्मा का रिटर्न्स गिफ्ट, असहाय पशुओं के लिए बनाएंगी घर

अनुष्का के अनुसार, "यह मैं सालों से करने की सोच रही थी और मेरा सपना आखिरकार सच हो रहा है. मैं इस घर को ऐसी जगह बनाने के लिए आपका समय, समर्थन और सलाह चाहती हूं जहां इन प्राणियों की करुणा व प्यार के साथ देखभाल हो. तब तक मुझे आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है." इस खास अवसर पर अनुष्का के पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरे संदेश के साथ अनुष्का को जन्मदिन की बधाई दी.
 

उन्होंने अनुष्का के साथ एक तस्वीर साझा कर कहा, "मेरे प्यार को जन्मदिन की बधाई. आप सबसे सकारात्मक व ईमानदार शख्स हैं जिन्हें मैं जानता हूं. आपको प्यार."

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com