बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. लगभग हर समसामियक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher Twitter) का ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, अनुपम खेर अकसर शायरी के जरिए अपने दिल की बातों को फैन्स के साथ शेयर करते हैं. एक्टर ने लिखा, "काश इंसान भी नोटों की तरह होते हैं, रोशनी की तरफ करके देख लेते असली है या नकली !" अनुपम खेर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
काश़ इंसान भी
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 17, 2020
नोटों की तरह होते हैं,
रोशनी की तरफ़ करके देख लेते
असली है या नक़ली ! :)
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में एक और ट्वीट किया था. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कोरोनावायरस से बचने के लिए टीचर बच्चों को साबुन से हाथ धोना सिखा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'यह बच्चों और वयस्कों को सिखाने का बहुत ही आसान और प्रभावी तरीका है, कि हाथ धोना क्यों जरूरी है. विशेष रूप से आज के समय में. इस वीडियो को शेयर करें.'
A very simple but effective way of teaching children (Adults too) how washing hands is important. Especially in today's times. Do share this video. ???? #corona #WashYourHands pic.twitter.com/yDUmrvrrb8
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 16, 2020
बता दें कि अनुपम खेर कुछ समय पहले फिल्म 'वन डे' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिका में थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं