बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भारत वापस आ चुके हैं. लगभग कई महीनों बाद अपने देश वापसी करते ही एक्टर ने खुद को कोरोनावायरस के डर से घर में कैद कर लिया है. बता दें, पूरी दुनिया इस समय खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे से जूझ रही है. भारत में भी अब तक इस वायरस से 4 लोगों की जान जा चुकी है, तो वहीं 258 लोग संक्रमित हैं. ऐसे में सेलेब्स खुद को इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए घर में कैद कर रहे हैं. विदेश से हाल ही में लौटे अनुपम खेर ने भी कुछ ऐसा ही किया है. वहीं, अनुपम खेर (Anupam Kher Video) ने इस बात की जानकारी एक वीडियो पोस्ट करके दी है.
In normal circumstances when I return from abroad before coming to my house I go to my neighbour & best friend @AnilSkapoor ‘s house. But things are different nowadays. It is important to observe social distance. Hopefully he will come out to show me his face soon. ???? #Quarantine pic.twitter.com/MswEoeKaNJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 21, 2020
अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने वीडियो में कह रहे हैं, "मैं अपने घर की बालकनी में खड़ा हूं, खुद को घर में कैद कर लिया है. सामान्य परिस्थितियों में जब मैं विदेश से लौटता हूं तो अपने घर आने की जगह पहले अपने पड़ोसी और अच्छे दोस्त अनिल कपूर के घर जाता हूं. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं अपनी बालकनी में खड़ा हुआ हूं और मैंने उन्हें देखा तक नहीं है. मैं बुलाऊंगा बाहर उनको. वह गेट के पास तो आ सकते हैं और बोलता हूं कि भैया शक्ल तो दिखाओ. मैं आपको मिस कर रहा हूं. लेकिन यह जरूरी है, यह बहुत जरूरी है यह सब करना. "
अनुपम खेर (Anupam Kher) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि अनुपम खेर कुछ समय पहले फिल्म 'वन डे' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिका में थीं. इससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं