अनुपम खेर (Anupam Kher) अकसर अपनी मॉम के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं, और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे भी जाते हैं. अनुपम खेर का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर के साथ उनके भाई राजू खेर हैं और उनकी मम्मी भी हैं. इस वीडियो में अनुपम खेर की मम्मी उनसे पैसे मांगती हैं. वह पहले ही राजू खेर को इशारा कर देती हैं कि वह अनुपम खेर से मजाक कर रही हैं. मम्मी अनुपम खेर से 50 हजार रुपये की मांग करती हैं, और अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि इतने पैसे का क्या करोगी. पहले तो आपका गुजारा 10-20 हजार रुपये में हो जाता था.
Pagalpanti Movie Review: जॉन अब्रहाम की 'पागलपंती' में लगाया दिमाग तो पड़ेगा पछताना
मलाइका अरोड़ा ने किया ऐसा डांस स्टेप्स, सभी करने लगे फॉलो- देखें वायरल Video
अनुपम खेर (Anupam Kher) और उनकी मम्मी की बात चलती रहती है. उनकी मॉम कहती है कि दिवाली है, इसलिए पैसे की जरूरत है. इधर-उधर देने होते हैं. फिर कुछ देर बात उनकी मम्मी असलियत बता देती हैं कि वे तो मजाक कर रही हैं, जो भी पैसे वो दे देंगी, वह उससे गुजारा कर लेंगी. इस तरह वह उन्हें सच बता देती हैं. लेकिन यह पूरा वीडियो बहुत ही कमाल का है, और अनुपम खेर की मॉम का अंदाज बहुत ही प्यारा लगता है. इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हुए Bigg Boss से बाहर, इस डर से निकाला गया घर से
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा हैः 'जब मैं मुंबी में थाः मॉम और मेरे भाई राजू खेर से दिवाली के खर्च को लेकर बात कर रही थीं. अकसर वह बहुत कम पैसों के लिए कहती हैं लेकिन मुझे टेस्ट करने के लिए उन्होंने थोड़े ज्यादा पैसे बोले. उसी समय राजू को इशारा भी कर दिया. मॉम के इन एक्शंस को मिस मत करना. उनकी मासूम बनने की कोशिश कैमरे में कैद हो गई. वे बहुत ही कमाल की हैं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं