
कपिल देव (Kapil Dev) ने आज अपनी एक फोटो के साथ सबको हैरत में डाल दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके कपिल देव ने सोशल मीडिया पर अपनी शेव्ड फोटो डाली. इस फोटो में कपिल देव ने सिर गंजा कर रखा है और स्टाइलिश अंदाज में दाढ़ी काटी हुई है. कपिल देव की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दिलचस्प यह है कि बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी कपिल देव (Kapil Dev) की इस फोटो पर मजेदार कमेंट किया है और अनुपम खेर (Anupam Kher) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
So my dear friend @therealkapildev has also gone bald, fashionably also referred as “shaved”. I have always said that there are two kinds of men in this world - Baldies and Future Baldies. Welcome to the club Sir!! गंजो की महफ़िल में आपका “बालों रहित” स्वागत है। pic.twitter.com/lLQxvLcdhE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 21, 2020
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कपिल देव (Kapil Dev) को टैग करते हुए ट्वीट लिखा है, 'मेरे दोस्त कपिल देव भी गंजे हो गए हैं, फैशन के तौर पर इसे 'शेव्ड' कहा जाता है. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं, गंजे और भविष्य के गंजे. क्लब में आपका स्वागत है सर. गंजों की महफिल में आपका 'बालों रहित' स्वागत है.' इस तरह उन्होंने कपिल देव के अपना सिर गंजा करने को लेकर मजेदार कमेंट किया है.
Legendary Kapil Dev's New Look. Wow.loved it, Great to see paji in different look.
— Chetan Sharma (@chetans1987) April 20, 2020
Fantastic @therealkapildev pic.twitter.com/TCvl1Z6AHX
कपिल देव (Kapil Dev) के इस बाल्ड लुक की फोटो जैसे ही वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कुछ लोगों ने तो उन्हें बाहुबली का 'कटप्पा' ही बता डाला. बता दें कि 1983 में भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप कपिल देव की ही कप्तानी में जीता था. इस पर अब फिल्म भी बन रही है और कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं.,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं