विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2020

कुणाल कामरा को चार एयरलाइन्स ने किया बैन तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- सरकार आपको डराना चाहती है...

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर चार एयर लाइन्स द्वारा लगाए गए बैन को लेकर ट्वीट किया है.

कुणाल कामरा को चार एयरलाइन्स ने किया बैन तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- सरकार आपको डराना चाहती है...
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर लगाए बैन को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर चार एयरलाइन्स ने अपने विमानों के जरिए यात्रा पर रोक लगा दी है, जिसमें गो एयर, एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइन और स्पाइस जेट शामिल हैं. दरअसल, कुणाल कामरा पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) को परेशान करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि मुंबई से लखनऊ की उड़ान में कुणाल कामरा ने उन्हें परेशान किया था. कुणाल कामरा पर चारों एयर लाइन्स द्वारा बैन लगाए जाने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने इस पर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार आपको डराना चाहती है. 

कॉमेडियन कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स ने किया बैन, तो इस एयरलाइन्स से बोले- तुम भी कर दो यार...

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को चारों एयर लाइन्स द्वारा बैन लगाने पर अपनी राय पेश की. उन्होंने लिखा, 'इस पर विचार करें. कल्पना कीजिए कि इन्होंने कुणाल कामरा के खिलाफ कुछ न किया होता. कुछ भी नहीं. हम में से 70 प्रतिशत लोग कह रहे हैं कि कुणाल गलत है. उन पर बैन लगाने के बाद 70 प्रतिशत लोग कह रहे हैं कि सरकार गलत है. क्या आपको लगता है कि सरकार को नहीं पता था कि ऐसा कुछ होगा? वह नहीं चाहते कि आप सहमत हों. वह आपको डराना चाहते हैं. झुकाना चाहते हैं.' अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

दिशा पटानी शाहरुख खान को करना चाहती हैं डेट, इंटरव्यू में किए कई खुलासे...

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के विषय में बात करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है. बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com