विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2017

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर 'काला' एक्ट्रेस अंजलि पाटिल का खुलासा

अंजलि ने कहा, "जब मैंने फिल्म पर करार किया तो मुझे पता था कि यह वह फिल्म नहीं है, जहां मुझे अपनी योग्यता साबित करनी है. मैंने सिर्फ रजनीकांत की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साह महसूस किया. मैं अनुभव करना चाहती थी कि इस दिग्गज कलाकार के साथ कैसा लगता है."

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर 'काला' एक्ट्रेस अंजलि पाटिल का खुलासा
'काला' में रजनीकांत के साथ जमेगी अंजलि पाटिल की जोड़ी.
नई दिल्ली: हाल ही में राजकुमार राव के साथ फिल्म 'न्यूटन' में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजलि पाटिल फिलहाल 'काला' की शूटिंग में बिजी हैं. रजनीकांत की इस फिल्म में अंजलि महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म के बारे में अंजलि का कहना है कि उन्होंने आगामी तमिल फिल्म 'काला' को सिर्फ इसलिए स्वीकार किया है, क्योंकि वह सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं. अंजलि फिल्म में एक प्रमुख भूमिका में हैं. इसे पा. रंजीत निर्देशित कर रहे हैं.

पढ़ें: ऐसी लाइफ जीती हैं 'न्यूटन' की एक्ट्रेस, मिला रजनीकांत के साथ बिग ब्रेक

अंजलि ने कहा, "जब मैंने फिल्म पर करार किया तो मुझे पता था कि यह वह फिल्म नहीं है, जहां मुझे अपनी योग्यता साबित करनी है. मैंने सिर्फ रजनीकांत की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साह महसूस किया. मैं अनुभव करना चाहती थी कि इस दिग्गज कलाकार के साथ कैसा लगता है."
 

सुपरस्टार के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि यह परी कथा का हिस्सा बनने जैसा है. अंजलि बताती हैं, "वह बहुत अच्छे हैं. आप ऐसे लोगों को सिर्फ परी कथा में देखते हैं. वह अपने आसपास के सभी लोगों के लिए अच्छे हैं."

पढ़ें: 'काला' के सेट से रजनीकांत और नाना की तस्वीर वायरल

यह फिल्म अंजलि की पहली तमिल फिल्म है. उन्होंने कहा कि तमिल फिल्म-उद्योग का हिस्सा बनना काफी अलग है. यह फिल्म अंजलि की पहली तमिल फिल्म है. 'काला' में नाना पाटेकर, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी और समुथिरकानी जैसे कलाकार भी हैं. यह धनुष द्वारा निर्मित है.

VIDEO: रजनी जैसा कोई नहीं ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: