विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

Animal ने अमेरिका में की 15 मिलियन डॉलर की कलेक्शन, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

"एनिमल" की सक्सेस फिल्म इंडस्ट्री में टीम वर्क और कोशिशों का नतीजा है. टी-सीरीज साउथ, वांगा पिक्चर्स और डायरेक्टर संदीप वांगा ने प्रोड्यूसर प्रणय रेड्डी वांगा और भूषण कुमार के साथ मिलकर एक सुपर सिनेमा प्रोड्यूस किया है.

Animal ने अमेरिका में की 15 मिलियन डॉलर की कलेक्शन, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड
नहीं थम रहे एनिमल के रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की "एनिमल" ने बॉक्स ऑफिस कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं और अब भी वो रुकने का नाम नहीं ले रही है. अपना दबदबा कायम रखते हुए ये फिल्म प्रेस्टीजियस $15 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई है. $15,000,033 डॉलर की कलेक्शन के साथ फिल्म को लेकर पब्लिक की एक्साइटमेंट उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई है. इससे दुनियाभर के दर्शकों के बीच एक एनिमल वेव नजर आ रही है. बता दें कि एनिमल ऐसा करने वाली पांचवी भारतीय फिल्म बन गई है.

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी "एनिमल" ना केवल अपने प्रमोशन पर खरी उतरी बल्कि उम्मीद से बहुत ज्यादा बढ़िया परफॉर्म करने में कामयाब रही. $15 मिलियन डॉलर क्लब में फिल्म की एंट्री इसकी स्टोरी लाइन, दमदार परफॉर्मेंस और इसके क्रिएटर्स के विजन का सबूत है. "एनिमल" की उत्तरी अमेरिका रिलीज का नेतृत्व निर्वाण सिनेमाज और मोक्ष मूवीज की साझेदारी में किया गया है. उनके स्ट्रैटेजिक डिस्ट्रिब्यूशन ने इंटरनेशनल बाजार में फिल्म की पहुंच बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

"एनिमल" की सक्सेस फिल्म इंडस्ट्री में टीम वर्क और कोशिशों का नतीजा है. टी-सीरीज साउथ, वांगा पिक्चर्स और डायरेक्टर संदीप वांगा ने प्रोड्यूसर प्रणय रेड्डी वांगा और भूषण कुमार के साथ मिलकर एक सुपर सिनेमा प्रोड्यूस किया है. जो ना केवल दर्शकों को पसंद आई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल की उपलब्धियां हासिल कीं.

"एनिमल" के साथ साउथ इंडियन सिनेमा ना केवल एक बोल्ड स्टेटमेंट दे रहा है बल्कि इंटरनेशनल मंच पर अपनी जगह भी बना रहा है. फिल्म की शानदार सफलता साउथ इंडियन कहानी कहने और फिल्म मेकिंग की ताकत को दिखाती है. फिल्म के पीछे की क्रिएटिव पावर संदीप वांगा ने एक बार फिर अपनी डायरेक्शन स्किल साबित की हैं. अपनी पिछली सफलताओं के लिए जाने जाने वाले वांगा ने एक ऐसी कहानी पेश की है जो ना केवल एंटरटेन करती है बल्कि दर्शकों पर एक अमिट छाप भी छोड़ती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com