पिछले साल आई डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल काफी सुर्खियों में रही. इस फिल्म को जहां लोगों ने जमकर तारीफ की वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने फिल्म को महिला विरोधी भी बताया. वहीं एनिमल की बुराई को करता देख संदीप रेड्डी वांगा को आमिर खान की फिल्म दिल की याद आई और उन्होंने फिल्म के खंभे जैसी खड़ी के गाने का जिक्र कर इसको महिला विरोधी बताया है. जिसका अब आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के करारा जवाब दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले किरण राव ने एक इंटरव्यू में कुछ हिंदी फिल्मों और गाने के महिला विरोधी होने पर चिंता जाहिर की थी.
संदीप रेड्डी वांगा ने किया आमिर खान की 'दिल' पर कटाक्ष
उन्होंने फिल्म कबीर सिंह और बाहुबली 1 का जिक्र करते हुए सिनेमा में महिला विरोध के मुद्दे पर अपनी राय दी थी. लेकिन एनिमल के डायरेक्टर को करण राव की राय पसंद नहीं आई और उन्होंने आमिर खान की फिल्मों का जिक्र करते हुए उनकी फिल्म दिल के गाने खंभे जैसी खड़ी को भी महिला विरोधी बताया. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, ' कुछ लोगों को समझ नहीं आता कि वे क्या कह रहे हैं. एक सहायक निर्देशक ने मुझे इस सुपरस्टार की दूसरी एक्स वाइफ का लेख दिखाया जहां वह कह रही थी कि 'बाहुबली' और 'कबीर सिंह' महिला विरोध को बढ़ावा देते हैं. मुझे लगता है कि वह पीछा करने और पास आने के बीच का अंतर नहीं समझती.'
संदीप रेड्डी वांगा ने आमिर खान की फिल्म 'दिल' पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं उन महिला से कहना चाहता हूं कि वह जाकर आमिर खान से 'खंबे जैसी खड़ी है' गाने के बारे में पूछे, वह क्या था? फिर मेरे पास आना. अगर याद हो तो' दिल', वह लगभग दुष्कर्म का प्रयास करता है, वह उसे ऐसा महसूस कराता है जैसे उसने गलत काम किया है. और उसके बाद वे प्यार में पड़ जाते हैं. वह सब क्या था? मुझे समझ नहीं आता कि वे आसपास की जांच करने से पहले इस तरह हमला क्यों करते हैं.'
किरण राव ने डायरेक्टर को सुनाई खरी-खोटी
संदीप रेड्डी वांगा की इन बातों का अब किरण राव ने वेबसाइट क्विंट से बात करते हुए कहा, 'मैंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों पर टिप्पणी नहीं की है क्योंकि मैंने उन्हें नहीं देखा है. मैंने कई बार अलग-अलग प्लेटफार्मों पर महिला विरोध और स्क्रीन पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर बात की है, लेकिन, मैंने कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया यह किसी खराब फिल्म के बारे में नहीं है. यह मुद्दों के बारे में है और मैं इन मुद्दों पर बोलना जारी रखूंगी. मिस्टर वांगा रेड्डी ने यह क्यों मान लिया कि मैं उनकी फिल्म के बारे में बात कर रही हूं, यह आपको उनसे पूछना होगा. मैंने उनकी फिल्में नहीं देखी हैं और न ही उनकी किसी फिल्म का नाम लिया है.'
'खंभे जैसी खड़ी है' के लिए माफी मांगने के लिए आमिर की तारीफ करते हुए किरण ने कहा, 'वह उन कुछ लोगों में से एक हैं जिन्होंने माफी मांगी, विशेष रूप से उस गाने के लिए जिसके बारे में मिस्टर वांगा बात कर रहे थे, जो कि 'खंभे जैसी खड़ी है' और ऐसी अन्य फिल्में हैं. ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अपने काम को देखते हैं और किसी ऐसी चीज के लिए माफी मांगते हैं जो उन्हें पीछे मुड़कर देखने पर परेशानी करती है. सत्यमेव जयते सीजन 3 में एक एपिसोड है जहां वह इस बारे में बात करते हैं. वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने आगे बढ़कर कदम उठाया है और एक रचनाकार के रूप में और एक बड़े पैमाने पर दर्शकों से बात करने वाले व्यक्ति के रूप में जिम्मेदारी ली गई। यह सच में तारीफ के काबिल है. अगर मिस्टर रेड्डी को आमिर से कुछ कहना है, तो उन्हें मैन टू मैन कहना चाहिए. मैं आमिर या आमिर खान के काम के लिए जिम्मेदार नहीं हूं. इसलिए, मैं चाहती हूं कि मिस्टर रेड्डी अपने सवाल सीधे मिस्टर खान से करें.' इसके अलावा उन्होंने और भी ढेर सारी बातें की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं