Animal Box Office Collection Day 23: रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की एनिमल 1 दिसंबर को विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ रिलीज हुई थी, जिसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. वहीं अब फिल्म को 23 दिन बीत चुके हैं फिल्म की कमाई लगातार जारी है. हैरानी की बात यह है कि बॉक्स ऑफिस दो फिल्में सालार और डंकी का हल्ला जोरदार है. लेकिन फिर भी एनिमल की कमाई में कोई रुकावट नही आई है और फिल्म 23 दिनों बाद अपनी अगली रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई Animal Ka Box Office Collection Day 23) की ओर बढ़ रही है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 23वें दिन यानी गुरुवार को केवल 2 करोड़ की कमाई की है, जो कि कम है. लेकिन डंकी और सालार के आगे टिके रहने के लिए काफी है. इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 534.44 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 864 करोड़ पार हो एनिमल की कमाई हई है और इंडिया ग्रॉस 634.65 करोड़ पहुंच गया है.
एनिमल के 20 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़, 18वें दिन 5.5 करोड़, 19वें दिन 5.5 करोड़, 20वें दिन 5.15 करोड़, 21 वें दिन 2.45 करोड़ की कमाई एनिमल ने की इसके बाद तीसरे हफ्ते की कमाई 54.45 करोड़ हो गई. वहीं 22वें दिन कलेक्शन 1.15 करोड़ हासिल फिल्म को हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं