Animal Box Office Collection Day 15: 500 करोड़ से कुछ ही दूर है एनिमल, फ्राइडे को कर ली हासिल इतनी कमाई

Animal Box Office Collection Day 15: टाइगर 3 और गदर 2 के बाद अब रणबीर कपूर की एनिमल पठान का रिकॉर्ड ब्रेक करने की तरफ बढ़ रही है.

Animal Box Office Collection Day 15:  500 करोड़ से कुछ ही दूर है एनिमल, फ्राइडे को कर ली हासिल इतनी कमाई

Animal Box Office Collection Day 15 एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

खास बातें

  • Animal Box Office Collection Day 15
  • एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15
  • रणबीर कपूर की एनिमल की 15 दिनों में कमाई
नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 15: 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुईं, जो कि विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर कपूर की एनिमल. दोनों ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग. एक में जहां वॉयलेंस ही वॉयलेंस तो वहीं दूसरे में देशभक्ति दिखाती सैम मानेकशॉ की रियल कहानी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हासिल किया. लेकिन जैसा कि आपको पता है एनिमल, सैम बहादुर से काफी आगे निकल गई. वहीं अब नया आयाम तीसरे वीकेंड पर हासिल करने को तैयार है. लेकिन इससे पहले फ्राइडे को यानी 15वें दिन कमाई के आंकड़ें में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. लेकिन वीकडेज के बाद यह कलेक्शन (Animal Collection) उठता हुआ दिखेगा. आइए आपको बताते हैं 15वें दिन एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Animal Ka Box Office Collection Day 15).

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 15वें दिन यानी गुरुवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में एनिमल की कमाई 500 करोड़ से थोड़ दूर 484.34 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 790 करोड़ पार करते हुए 800 करोड़ से थोड़ा दूर है. वहीं यह आंकड़ा भी तीसरे वीकेंड पर फिल्म पार कर लेगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल के 13 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया.